Agra News: आगरा में शनिवार की तड़के पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने घायल सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है। उसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। ये पकड़े गए बदमाश लूट के मामले में फरार चल रहे थे।
यह भी पढ़े: प्रोफेसर समीर खांडेकर का मंच पर लेक्चर देते हुए निधन
आगरा पुलिस को सूचना मिली कि लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी पथौली नहर से मलपुरा की तरफ आ रहे हैं। जिसके बाद सूचना पर पुलिस ने नगला बसुआ के पास चेकिंग शुरू किया। इसी बीच दो मोटरसाइकिल पर छह लोग आते दिखाई दिए। वह पुलिस को देखकर भागने लगे। उन्होंने रोकने पर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने घायल सहित दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे।
यह भी पढ़े: प्रोफेसर समीर खांडेकर का मंच पर लेक्चर देते हुए निधन
इन घायल बदमाश की पहचान सिरौली निवासी निजाम के रूप में हुई। इसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य दो की पहचान धनौली निवासी रोहित और लाखन के रूप में हुई। इनके कब्जे से दो तमंचा, तीन कारतूस, 5 कारतूस खोखा, एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। यह पकड़े गए बदमाश मिर्जापुर में फाइनेंस कर्मी से 25 हजार रुपये की लूट, नगला बसुआ से 73 हजार की लूट में आरोपी हैं। मुठभेड़ के दौरान डीसीपी सोनम कुमार, एसीपी अछनेरा सहित पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की टीम मौजूद रही थी।
यह भी पढ़े: प्रोफेसर समीर खांडेकर का मंच पर लेक्चर देते हुए निधन