Lucknow News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि खांसी, बुखार और श्वांस के मरीजों की कोविड जांच कराई जाए। आगमी त्योहार क्रिसमस और नववर्ष की शाम होटल, रेस्टोरेंट व मॉल में लोगों की काफी भीड़ रहेगी, जिससे कोविड संक्रमण के बढ़ने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा। जिससे संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके।
कोविड के नए वैरिएंट JN-1 को लेकर शुक्रवार को शासन द्वारा एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों के साथ CMO को नई गाइडलाइन का पालन कराये जाने को कहा है। शासन द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि इंफ्लुएंजा जैसे लक्षणों, बुखार, खांसी, व श्वांस लेने संबंधी बीमारियों के मरीजों की तत्काल कोविड जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नमूना KGMU भेजा जाएगा।
शासन द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अंतर्गत खांसी, जुकाम, बुखार व श्वांस संबंधी मरीजों पर विशेष तरह से नजर रखी जाएगी। बता दें की आगामी त्योहार क्रिसमस और नववर्ष को लेकर शासन द्वारा अधिकारियों को एहतियातन बरतने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। कोविड संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने तक उन्हें आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर 51 अन्नदाता किसानों को वितरित किए ट्रैक्टर