Moradabad News: जनपद में जीआरपी की टीम ने 19.5 लाख रुपए की अफीम के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक राजन शर्मा ने बताया कि सोमवार को रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से कुल 1 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद हुई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढ़े 19 लाख रुपए है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक रेलवे देवी दयाल पर्यवेक्षक व जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक राजन शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को रेलवे स्टेशन मुरादाबाद पर चेकिंग के दौरान बरेली के थाना भमोरा ग्राम लंगूर निवासी श्यामवीर पुत्र नरेश कुमार व अर्जुन उर्फ बनारसी पुत्र पप्पू श्रीवास्तव और शाहजहांपुर जनपद के थाना जैतीपुर ग्राम बिलगरी निवासी जितिन कुमार पुत्र विष्णु को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें:- अटल जी के द्वारा रखी गई आधारशिला के आधार पर मोदी सरकार कर रही भारत का विकास : सीएम योगी
जिसमें आरोपी श्यामवीर के पास से 600 ग्राम अफीम, अर्जुन के पास 375 ग्राम अफीम और जितिन के पास 325 ग्राम अफीम बरामद हुई। तीनों आरोपियों के पास से कुल 1 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद हुई है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जीआरपी इंस्पेक्टर राजन शर्मा ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह अफीम से हम नशा करते हैं तथा स्टेशन के आसपास रहने वाले नशे के आदी व्यक्तियों को भी सप्लाई करते हैं।
अफीम बेचकर वह काफी लाभ कमाते हैं, जिससे अपने शौक पूरे करते हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में जीआरपी मुरादाबाद के वरिष्ठ उप-निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर दीपचंद, आरपीएफ के एएसआई संजीव कुमार, जीआरपी के मुख्य आरक्षी कुलदीप कुमार व रविंद्र ढाका आरक्षी अवनीश कुमार, सुमित कुमार व वैभव कुमार शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:- उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे अयोध्या, बोले- रामलला 500 वर्ष बाद अपने जन्मस्थान पर होंगे विराजमान