तेज़ी से फैल रहा है कोरोना का नया वेरिएंट
कहीं आप तो नहीं हो गए जेएन-1 के शिकार
केरल से शुरू हुआ कोरोना का जेएन-1
वेरिएंट देश भर में तेज़ी से पैर पसार रहा है। इसके साथ दिल्ली में कोरोना के
एक्टिव मामलों की संख्या 8 हो गई है। दो दिन पहले लखनऊ में भी एक महिला में कोरोना
संक्रमण पाया गया था। कोरोना पॉज़िटिव लोगों में हल्के से मध्यम लक्षण पाए जा रहे
हैं। ये लोग किसी और बीमारी का उपचार कराने के लिए अस्पताल आए थे लेकिन जांच में
उन्हें कोरोना का पता चला।
एम्स के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया का
कहना है कि कोविड का यह वेरिएंट अधिक संक्रामक है और तेज़ी से फैलता है, हालांकि
उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक यही पता चला है कि जेएन-1 वेरिएंट ज्यादा घातक नहीं
है। इसमें खांसी, जुकाम, बुखार और गले में दर्द जैसे सामान्य लक्षण ही पाए जा रहे
हैं।
डॉ रणदीप गुलेरिया के मुताबिक यह मौसम वायरल
संक्रमण को बढ़ाने वाला होता है। इसमें सामान्य फ्लू के मामले भी सामने आते हैं। वायरल
संक्रमण के प्रमुख कारण तापमान में उतार चढ़ाव के साथ भीड़ भाड़ भी होता है।
यह भी पढ़ें- वाराणसी: हर्षोल्लास के साथ मना महामना और अटल जी का जन्मदिवस, नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं ने किया याद
अतः
डॉ लोगों को सलाह देते हैं कि भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने पर मास्क लगाएं
और जहां तक संभव हो अत्यधिक भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें, यदि जाना आवश्यक
हो तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। समय समय पर हाथ धोते रहें। जो लोग पहले से
ही गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हों वो ज्यादा सतर्क रहें।
डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जेएन-1 एक
प्रमुख वेरिएंट के रूप में उभर रहा है। यह आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को भेद
सकता है। इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन अधिकांश मामलों में अस्पताल में
भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है।