हिन्दू देवी देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम कुमार के खिलाफ लगाया गया
आरोप पुलिस की जांच में सही निकला है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट
प्रोफेसर को पुलिस ने आरोपी करार कर दिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ जांच पूरी कर चार्जशीट
यानी आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है। अब कोर्ट के आदेश पर इस प्रकरण में आगे
की विधिक कार्रवाई होगी। विश्व हिन्दू परिषद के प्रयागराज जिला संयोजक शुभम ने असिस्टेंट
प्रोफेसर डॉ. विक्रम कुमार के खिलाफ IPC की धारा 153ए व 295ए और IT एक्ट की धारा 66
के तहत प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में FIR
दर्ज कराई थी। FIR के मुताबिक, डॉ.
विक्रम कुमार ने अपने X एकाउंट पर हिन्दू देवी देवताओं के
खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
FIR के मुताबिक, डॉ.
विक्रम कुमार ने अपने X एकाउंट पर देवी देवताओं के खिलाफ
आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहात हुईं सनातन समाज के बीच रोष बढ़ा। FIR करने के दौरान आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई
करने के लिए उनके X पर
लिखे मैसेज
का स्क्रीन शॉट भी पुलिस को सौंपा गया था। इस मामले में पुलिस
ने वैज्ञानिक
तरीके से जांच
की थी। X को ई-मेल कर
जानकारी मांगी गई थी।
इधर, प्रोफेसर ने खुद पुलिस को अपने बयान
में स्वीकार
किया था कि उन्होंने ही पोस्ट लिखा था लेकिन उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहात पहुंचाना नहीं था। इन तथ्यों के आधार पर पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।
हिन्दूवादी संगठन कर रहे गिरफ्तारी की मांग
इस मामले में आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम कुमार की हिन्दूवादी
संगठन गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल तथा हिंदू जागरण मंच ने संयुक्त रूप से हिन्दू देवी देवताओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी शिक्षक को विश्वविद्यालय से निष्काषित कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।