Azamgarh News: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर पुलिया के पास से एंबुलेंस चालक की बाइक लूटने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाए पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बदमाश के पास से नकदी, लूट की बाइक और तमंचा बरामद हुआ है।
यह भी पढ़े: देवबंद मदरसे के छात्र ने एक्स पर लिखा – बहुत जल्द इंशाअल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आजमगढ़ के मनचोभा ककरहटा गांव निवासी विजय यादव पुत्र हृदयनारायण यादव मुबारकपुर जा रहे थे। मोजरापुर बम्हौर रोड एक्सप्रेस-वे अंडरपास के पास बदमाशों द्वारा तमंचा सटाकर पल्सर मोटर बाइक और मोबाइल लूट लिए थे। इस घटना की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की थी। जिसके बाद मंगलवार की रात प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजेश कुमार मोलना मोड़ गांव के पास मौजूद थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लुटेरे लूट की बाइक से शाहगढ़ की तरफ से आने वाले है। इस सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हुई।
यह भी पढ़े: देवबंद मदरसे के छात्र ने एक्स पर लिखा – बहुत जल्द इंशाअल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिसके बाद बताए स्थान पर कुछ देर बाद दो बाइक आते हुए दिखाई पड़ी। जिसे टार्च की रोशनी से रोकने का प्रयास किया गया। तो वह तेज गति से भागने लगे। एक बाइक सवार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जबकि दूसरा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाएं पैर में गोली लग गई। उस घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। जहां से सदर अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े: देवबंद मदरसे के छात्र ने एक्स पर लिखा – बहुत जल्द इंशाअल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बदमाश की पहचान नीतीश यादव निवासी ग्राम डाहा महीनवा के रूप में हुई है। वह वर्तमान समय में नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर में रहता था। एक आरोपी के गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि उक्त लूट की घटना में नीतीष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वही नीबी बुजुर्ग गांव निवासी नीरज पाल, बम्हौर गांव निवासी वसिम, मोहब्बतपुर गांव निवासी अनुराग का फरार है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने घटना का खुलासा करने और संपत्ति की बरामदग करने के लिए पुलिस टीम को 20 हजार रूपये से पुरस्कृत किया है।