Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन पर अब वाटर एटीएम शुरू हो गए हैं। जिससे यात्रियों व स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों को कम कीमत में मिनरल वाटर मिलेगा। हालांकि वाटर एटीएम बीते गर्मियों में चालू करने की बात कही गई थी। लेकिन इसे उससे पूर्व शुरू कर यात्रियों को बेहतर पेयजल की सुविधा प्रदान कराने वाली इस योजना को रेलवे ने अंतिम रूप दे दिया है। अब आगामी गर्मियों में यात्रियों को इसकी सुविधा आसानी से मिल सकेगी। वाणिज्य विभाग की तरफ से मिनरल वाटर की कीमतें भी निर्धारित की गई हैं।
मिनरल वाटर की चाह रखने वाले लोग अब प्लेटफार्म नंबर एक, दो व तीन पर इस पानी को ले सकेंगे। रेल प्रशासन लोगों को कम कीमत पर मिनरल वाटर उपलब्ध करा रहा है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने गुरूवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जंक्शन पर छह वाटर एटीएम लगाए जा रहे हैं। प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर एटीएम का स्टॉल लगवा दिया गया है, जिसकी शुरुआत हो गईं हैं।
इन मिनरल एटीएम से यात्रियों को स्वच्छ, ठंडा एवं पीने योग्य जल मिलेगा। रेलवे की तरफ से इसकी कीमतों का भी निर्धारण किया गया है। वाटर एटीएम पर तीन सौ मिली पानी की कीमत दो रुपये की होगी। जो बोतल समेत तीन रुपये का होगा। इसी तरह आधा लीटर पानी की बोतल को तीन रुपये में भर सकते हैं। अगर बोतल नहीं हैं तो आपको 2 रुपए बोतल की कीमत देकर बोतल के साथ जल प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- कोहरे और लो विजिबिलिटी के चलते नहीं होगा बसों का संचालन, दुर्घटना रोकने के लिए सरकार ने जारी किए निर्देश