Ayodhya News- 22
जनवरी को होने वाले श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन कार्यक्रम की तैयारियों के बीच पीएम
नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं। 30 दिसम्बर को उनका अयोध्या पहुंचने का
समय निर्धारित है। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सम्भालने लिए इंतजाम किए जा रहे
हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के बीच पब्लिक को ट्रैफिक से सम्बंधित कोई समस्या
न हो इसके लिए विभिन्न रूटों को डायवर्ट करने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम के
चलते शुक्रवार रात 12 बजे के बाद अयोध्या जाने वाले विभिन्न रूटों में ट्रैफिक
डायवर्जन किया गया है।
इन
रूटों पर रोडवेज बस और भारी वाहनों का आना-जाना होगा प्रतिबंधित
30
दिसम्बर को पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए विभिन्न रूटों को डायवर्ट किया
जा रहा है। रोडवेज बस और भारी वाहनों का डायवर्जन शुक्रवार की रात 12 बजे से 30
दिसंबर कार्यक्रम तक रहेगा। वहीं छोटे वाहनों के लिए शनिवार सुबह 6 बजे से प्रतिबंध
लगा दिया जाएगा।
सीतापुर
की तरफ से आने वाली रोडवेज व प्राइवेट समेत भारी वाहनों को बाराबंकी अयोध्या की
तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन भिठौली तिराहा की तरफ से इंजीनियरिंग
कॉलेज चौराहा, टेड़ीपुलिया
चौराहा, कुर्सी रोड के रास्ते होते हुये बेहटा चौराहा, किसान पथ से सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल
एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे।
Ayodhya: शंख व डमरू वादन से रामनगरी में पीएम मोदी का होगा अभूतपूर्व स्वागत
वहीं
कानपुर की तरफ से आने वाली बस और भारी वाहनो को बाराबंकी अयोध्या की तरफ जाने से
रोक दिया जाएगा। यह सभी वाहन जुनाबगंज मोड़ से होकर मोहनलालगंज कस्बा
तिराहा की तरफ से गोसाईगंज कस्बा
तिराहा, सुल्तानपुर रोड और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते
हुये जाएंगे।
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या जाएंगे बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा
लखनऊ
से बाराबंकी होकर बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को अयोध्या
नहीं जा जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को बाराबंकी से गोंडा होते हुये जाने दिया
जाएगा।