Mathura News: वृंदावन में नए साल के मौके पर शनिवार से ही भक्तों की भीड़ बांकेबिहारी के दर्शन के लिए पहुंचने लगी है। भीड़ नियंत्रण की चुनौती के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए प्रशासन के साथ मंदिर प्रबंधन ने लोगों से अगले तीन दिन वृंदावन आने से बचने की अपील की है।
यह भी पढ़े: अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज उतरेगी पहली कमर्शियल फ्लाइट
बांकेबिहारी के दर्शनों के लिए 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। नए साल मौके पर शुक्रवार से ही देशभर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को वीकेंड के कारण लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। एक जनवरी को नया साल पर ठाकुरजी के दर्शनों के साथ मनाने की लालसा लिए लाखों भक्त आएंगे। ऐसे में मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को साथ न लाने का सुझाव दिया है।
यह भी पढ़े: अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज उतरेगी पहली कमर्शियल फ्लाइट
वहीं भीड़ को मंदिर में न ठहरने देने और लोगों की सुविधा के लिए 50 अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। वहीं पुलिस ने प्रवेश मार्गों पर वाहनों को रोकने के लिए बैरीकेडिंग भी लगाई है। मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वात्सल्य ग्राम में वीआईपी आएंगे। 31 दिसंबर और एक जनवरी को बांकेबिहारी और अन्य मंदिरों के दर्शनों के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। सभी लोगों से अपील है कि बुजुर्ग और बच्चों को तीन दिन वृंदावन न लाएं। क्योंकि भीड़ में काफी असुविधा हो सकती है।
यह भी पढ़े: अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज उतरेगी पहली कमर्शियल फ्लाइट