कानपुर। दिसम्बर महीने में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पछुआ
हवाओं के चलने से उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में शीतलहर के कारण खतरनाक हालात बन
गए हैं। शीतलहर से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं, लेकिन एक बुजुर्ग
ने जान लेवा ठंड से खुद को बचाने के लिए शमशान में जलती चिता की आग का सहारा लिया
और पूरी रात वहीं सोता रहा। वायरल वीडियो ने कानपुर प्रसाशन की पोल खोल दी है।
Lucknow- लखनऊ में कोहरे का कोहराम, कंपकपी ठंड और कोहरे की घनी चादर से सड़कों पर पसरा सन्नाटा
उत्तर प्रदेश में दिसम्बर महीने में शीतलहर का
प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शीतलहर से प्रदेश भर में हाहाकार मचा रखा है। लखनऊ समेत कानपुर
में भीषण सर्दी पड़ रही है। मौसम के तापमान में गिरावट होने से शीतलहर की स्थिति
बन गई है। ऐसे में शीतलहर से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरह के हथकंडे अपनाते है, लेकिन
शहर में एक बुजुर्ग ने शीतलहर से बचने के लिए अनोखा तरीका अख्तियार किया है। यह मामला कोहना थानाक्षेत्र के भैरव घाट
का है।
कोहरे को लेकर किसान परेशान, दलहनी और तिलहनी फसलों को हो सकता है बड़ा नुकसान
जहां एक बुजुर्ग इंसान ने खुद को सर्दी से बचने के लिए श्मशान घाट पर जाकर
जलती चिता के बगल में लेट गया। इस पर वहां के लोगों ने उस बुजुर्ग का वीडियो बनाकर लिया और फिर वीडियो बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया
पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। कानपुर
प्रशासन के पुख्ता इंतजाम के बाद ठण्ड में बे-सहारा लोगों के ऐसे हाल देख कर लोग
कमेंट लिख रहे हैं। यह पूरा मामला कानपुर के कोहना थानाक्षेत्र के भैरवघाट का
बताया जा रहा है। फिलहाल कानपुर प्रसाशन की तरफ से इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल
शुरू की जा चुकी है। कानपुर प्रसाशन की तरफ से रैन-बसेरा और जगह-जगह अलाव की व्यवस्था
के इंतजाम किए गये हैं।