Moradabad news- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 108वां संस्करण का रविवार को आयोजन किया गया। जहां नगर संग देहात मिलाकर 535 बूथों पर लगभग 9300 लोगों ने सुना। बड़ी बात तो ये रही कि इस कार्यक्रम के बाद सभी बूथों पर सहभोज समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
मन की बात कार्यक्रम का हिस्सा बने नगर विधायक
आपको बता दें कि मुरादाबाद नगर विधानसभा से नगर विधायक ने लाइनपार नगर मंडल में पहुंचकर बूथ संख्या 339 पर मन की बात’ कार्यक्रम को सुना,और इसी के साथ ही क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा ने बूथ 221 पर, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा 316, महापौर विनोद अग्रवाल 169, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त 473, एमएलसी गोपाल अंजान 179, लोकसभा संयोजक डॉ. विशेष गुप्ता 478, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी केके मिश्रा 234, वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश वर्मा 31, साध्वी गीता प्रधान 457, पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा 184 अल्पना रितेश गुप्ता 172, प्रिया अग्रवाल 171, मनोज गुप्ता 278, पार्षद दल उपनेता सुरेंद्र बिश्नोई 238, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी निमित्त 239, बूथ संख्या 176 पर महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता, पंकज शर्मा, के संग अनुज शर्मा भी पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का हिस्सा बने।
बताया जा रहा है कि नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष डॉ. गौरव श्रीवास्तव, महानगर महामंत्री श्याम बिहारी शर्मा, कमल गुलाटी, दिनेश शीर्षवाल, नत्थूराम कश्यप, निमित्त, राजीव गुप्ता, नवदीप टंडन, गिरीश भंडूला, हेमराज सैनी, दिनेश सिसोदिया, राहुल शर्मा, विशाल त्यागी, चंद्र प्रजापति, अजय वर्मा, शमी भटनागर, सुनीता शर्मा, शशि किरण, हरीश जाटव, सर्वेश पटेल, नितिन सोनी, सोनू शर्मा, गेत्रपाल सिंह समेत कई अन्य लोगों ने भी मन की बात कार्यक्रम को सुना।
आपको बता दें कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम पीएम मोदी के लिए लोगों से सीधे संवाद करने का एक बड़ा प्लेटफॉर्म है जो इस मंच का उपयोग लोगों के साथ राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों को उठाने के लिए कर रहे हैं और साथ ही उन्हें आने वाले समय में ‘विकसित राष्ट्र’ के निर्माण के लिये भी हर किसी को अपना योगदान देने वाला बनने के लिए भी प्रोत्साहित करने में काफी मदद करते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री न केवल राष्ट्र को संबोधित करते हैं, बल्कि नागरिकों को शासन का हिस्सा बनने का बेहतर से बेहतर मौका देते हैं, और तो और उन्हें अपने विचारों और सुझावों को सांझा करने का सुनहरा अवसर भी देते हैं। फिलहाल इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री और नागरिकों के बीच सीधा संबंध बनाना और दिन-प्रतिदिन के शासन जैसे मुद्दों पर बातचीत शुरू करना है।
यह भी पढ़े:- पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को किया संबोधित, कहा फिटनेस के संकल्प से करें नव वर्ष की शुरुआत