गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर पहुंचे थे। सीएम योगी ने आज सोमवार को अपने दौरे के अंतिम दिन प्रात: गोरखनाथ मंदिर में हवन पूजन किया। इसके बाद सीएम ने गोशाला पहुंचकर गोसेवा भी की। मंदिर को कार्यों से निवृत्त होकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमेशा की तरह जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के आदेश दिए।
सीएम ने बच्चों के साथ किया दुलार
सीएम योगी जब गोरखपुर के दौरे पर होते हैं तब उनका अलग ही अंदाज देखने को मिलता है। सीएम सुबह उठकर गोरखनाथ मंदिर का भ्रमण करते हैं। साथ ही सीएम योगी गायों की सेवा व पालतू कुत्तों के साथ खेलते नजर आते हैं। अफसरों के साथ सख्त रहने वाले सीएम योगी जब बच्चों से मिलते हैं तो उनको अपनी गोद में उठाकर दुलार करते नजर आते हैं। कुछ ऐसा ही आज सोमवार को गोरखपुर में देखने को मिला, जब सीएम ने जनता दरबार में परिजनों साथ आए बच्चों के साथ खूब दुलार किया।
गोरखपुरवासियों को सीएम योगी ने दी सौगात
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुरवासियों को 19 हेल्थ एटीएम की सौगात दी थी। इन हेल्थ एटीएम पर तकनीकि के माध्यम से सुदूर बैठे मरीज, देश-दुनिया के प्रसिद्ध चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं। साथ ही इन सभी हेल्थ एटीएम पर 62 प्रकार की जांच की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
सीएम ने टीबी मरीजों को बांटी हाइजीन किट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा गोद लिए गए 500 मरीजों को हाइजीन किट का वितरण किया। इस दौरान सीएम ने रेड क्रॉस सोसाइटी की जमकर तारीफ भी की। सीएम ने कहा कि WHO ने 2030 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक भारत से टीबी को खत्म करने का संकल्प लिया है। हम सभी उनके प्रयासों को आगे बढा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का कार्यकाल 6 माह बढ़ा, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश