Varanasi News:- नववर्ष के पहले दिन सोमवार को जीआरपी पुलिस ने वाराणसी कैंट
रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी पुलिस को एक
युवक पर शक होने पर उससे पूछताछ की गई। चेकिंग में युवक के पास से अमेरिका, सिंगापुर, थाईलैंड, रसिया, आस्ट्रेलिया, हांगकांग, चीन की 01 करोड़, 84 लाख, 29 हजार, 984 रुपयें की विदेशी करेंसी बरामद
हुई। पकड़ा गया युवक करेंसी लेकर बोधगया से वाराणसी होते हुए लखनऊ जा रहा था।
Badaun:- यूपी के बदायूं में ऑनर किलिंग, फावड़े से पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट
इनकम टैक्स, कस्टम, सहित अन्य खुफिया
एजेंसियां लगी जांच में
जीआरपी थाने में रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े
गए युवक संदीप कुमार से पूछताछ की जा रही है। युवक से देर रात तक इनकम टैक्स विभाग, कस्टम विभाग सहित अन्य खुफिया एजेंसियों के अफसरों ने घण्टों
पूछताछ की। पूछताछ के बाद युवक को प्रयागराज ले जाया गया। जहां पकड़े गए युवक संदीप
कुमार से ईडी भी पूछताछ करेगी। युवक बलरामपुर जिला स्थित मथुरा बाजार का
रहने वाला है।
उत्तर भारत में कोहरे का कोहराम, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मनी ट्रांसफर करने वाली एक कंपनी के लिए
करता है काम
सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया
कि संदीप कुमार ने अफसरों को बताया कि वह मनी ट्रांसफर करने वाली एक कंपनी में काम
करता है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि बोधगया और लखनऊ में कंपनी का कार्यालय
है। चेकिंग अभियान में यात्री हॉल के पास से जीआरपी ने यात्री को पकड़ लिया था।
युवक के पास से अमेरिका, सिंगापुर, थाईलैंड, रसिया, आस्ट्रेलिया, हांगकांग, चीन की करेंसी बरामद हुई। वह गया से वाराणसी तक बस में बैठ कर
आया था और वाराणसी कैंट स्टेशन से ट्रेन से लखनऊ जाने वाला था। जीआरपी सीओ ने
बताया कि बरामद करेंसी की सूचना आयकर,
कस्टम, डीआरआई, एटीएस और ईडी,
आईबी को दी गई। सभी एजेंसियों ने युवक से पूछताछ की है।