Sultanpur:– सोमवार की देर रात कोहरे
के चलते लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग-56 पर अर्टिका कार जंगली
सुअर से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार आठ लोगों में एक ही परिवार की दो
महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज
सुलतानपुर लाया गया था, जहां दो की हालत को गम्भीर देखते हुए उन्हें लखनऊ स्थित
ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
Badaun:- यूपी के बदायूं में ऑनर किलिंग, फावड़े से पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट
कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के हरजूपटी सातनपुर निवासी
हृदयराम पाल की पत्नी राजमती का लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल में चार दिन पहले
आपरेशन हुआ था। सोमवार की देर शाम महिला को डिस्चार्ज करा कर परिवार अर्टिगा कार
से घर वापस लौट रहा था। कार देर रात लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे-56 पर कादूनाला के पास से
गुजर रही थी, तभी घने कोहरे के चलते कार जंगली सुअर से टकरा कर पलट गई। कार पलटने
से उसमें सवार देवरानी समरथी देवी (55) तथा जेठानी राजमती देवी (60) की मौके पर मौत हो गई।
वही राजमती के बेटे सोनू पाल (26) की राजकीय मेडिकल कॉलेज
में इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना में सुरेमन (50) पत्नी
छोटेलाल निवासी हरजूपट्टी, सरोज (38) पत्नी राजपाल निवासी पुरुषोत्तमपुर, रामजीत (36) पुत्र
हृदयराम निवासी सालपुर, बृजनाथ (30) पुत्र हरिश्चंद्र निवासी पटना थाना कूरेभार को गम्भीर चोटें
आई हैं। इनमें से चार को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। जबकि एक अन्य घायल
का निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है।इस दुर्घटना में परिवार और गाँव में मातम पसर
गया है। वहीं पुलिस ने को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए मंगलवार
को अग्रिम कार्रवाई की।