लखनऊ- नए साल में देशभर के सभी बस-ट्रक ड्राइवरों ने हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बस और ट्रक चालकों ने हड़ताल कर दी है जिससे चक्का जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में ट्रांसपोर्ट सिस्टम पूरी तरह से ठप हो गया है। और आवश्यक चीज़ों की किल्लत भी शुरू हो गई है।
आवश्यक सामग्री की कमी की आशंका से लोगों ने आवश्यक वस्तुओं को जुटाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी लाइनें लगी हुई हैं। सब्जी बाजारों में भी सामान्य से अधिक भीड़ देखने को मिल रही है। जबकि खाने पीने की वस्तुओं के लिए भी लोग बाजारों का रुख कर रहे हैं। राजधानी लखनऊ सहित अन्य शहरों में भी पेट्रोल डीजल खत्म होने की अफवाह फैलते ही पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई पेट्रोल पंपों पर तो ईंधन खत्म हो गया है। जबकि पुराने लखनऊ के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ है। अफरातफरी के बीच लोग पेट्रोल- डीजल के लिए यहां वहां भागते दिखे।
यह भी पढ़ें- Auraiya: बारिश में ढह गया कच्चा मकान, विकलांग पति और असहाय पत्नी झोपड़ी में रहने को मजबूर
ट्रक चालकों की हड़ताल ही समस्या का मुख्य कारण है। हड़ताल के कारण टैंकर समय पर ईंधन लेकर पंपों पर नहीं पहुंच सके और धीरे धीरे पेट्रोल- डीजल खत्म हो गया। देखना ये होगा कि हड़ताल कितनी लम्बी चलती है या फिर सरकार आवश्यक वस्तुओं के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करती है।