kanpur news: सपा महासचिव शिवपाल यादव अपने विधायकों को अयोध्या में श्री रामलला मंदिर के दर्शन कराने को लेकर उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से अपील की, इस अपील पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी विधायकों को श्री राम लला जी के दर्शन जरुर कराए जाएंगे। इसके लिये अयोध्या प्रशासन और श्री राममंदिर के तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से बातचीत करेंगे। ताकि विधायको को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो और भगवान श्री राम जी के दर्शन भी करने में काफी आनंद की अनुभूति हो।
यह भी पढ़े: समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशन में बनाई गई विस्तृत कार्ययोजना
विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सपा नेता की अपील पर ली चुटकी
दरअसल कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से अपने विधायकों को एक साथ श्री रामलला के दर्शन करवाने की अपील की थी, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि शिवपाल यादव और उनके पार्टी विधायकों के साथ ही विधानसभा के हर सदस्य को अयोध्या ले जाने का उन्हें एक अवसर मिलता है, तो उन्हें प्रशन्नता होगी। यही नहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने चुटकी लेते हुए ये तक कहा, कि ‘वैसे तो सपा नेता शिवपाल जी को भगवान श्री राम लला जी के दर्शन पहले ही कर लेने चाहिए थे।‘ फिलहाल विधानसभा अध्यक्ष की प्राथमिकता है कि विधायकों को कोई परेशानी न होने पाए।
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उत्तर प्रदेश के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है। आपको बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को सभी विधायकों को अयोध्या में बना श्री राम मंदिर के दर्शन कराने ले जाना चाहिए, इसी बयान के बाद से अध्यक्ष सतीश महाना विधायकों को अयोध्या ले जाने के लिए योजना बनाने की तैयारियों में जुटे हैं।