नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने खास अंदाज और अपनी फिटनेस को लेकर दुनिया भर में जाने जाते हैं। इसी अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि पीएम मोदी ने अपने लक्षद्वीप दौरे को लेकर गुरुवार को कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन्हें देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है। वहीं पीएम मोदी ने लक्षद्धीप में 1156 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था।
लक्षद्धीप दौरे को लेकर पीएम मोदी ने किया अपना अनुभव साझा
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप का दौरा किया है, इस दौरे को लेकर पीएम मोदी ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा है कि लक्षद्वीपवासियों के स्नेह और प्रेम की काफी सराहना करता हूं, क्योंकि ‘मुझे लक्षद्वीप के लोगों के बीच रहने का अवसर मिला। मैं अभी भी इसके द्वीपों की अद्भुत सुंदरता और यहां के लोगों की अविश्वसनीय गर्मजोशी से काफी आश्चर्यचकित हूं। मैं द्वीप के लोगों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं। वहां की प्राकृति में वो सुंदरता है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा, लक्षद्वीप की शांति भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। इसकी शांति ने मुझे ये विचार करने का अवसर दिया कि 140 करोड़ भारतीयों के कल्याण के लिए अधिक से अधिक कैसे मेहनत की जाए। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने लक्षद्वीप में बीते अपने अनुभव को बताने के साथ ही वहां के लोगों को आतिथ्य सत्कार के लिए धन्यवाद भी दिया।
यह भी पढ़ें: Ballia: योगी सरकार में दुरुस्त हुई कानून व्यवस्था, लूट की घटनाओं में 75 प्रतिशत तक की आई कमी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से ही एडवेंजर के लिए रहते हैं तैयार
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से ही एडवेंजर के लिए तैयार रहते हैं। कुछ ऐसे ही अपनी लक्षद्वीप यात्रा के दौरान भी उन्होंने समुद्र में डुबकी लगाई और गहरे पानी के अंदर स्नॉर्कलिंग भी की। पीएम मोदी हमेशा से अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हैं। जिसकी झलक उनकी लक्षद्वीप यात्रा के दौरान देखी जा सकती है। उन्होंने समुद्र किनारे मॉर्निंग वॉक किया, जो लोगों को उनके स्वास्थ्य को लेकर एक अच्छा संदेश देता है।