लखनऊ: पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के त्यागपत्र देने के बाद रिक्त हुई उत्तर प्रदेश विधान परिषद की एक सीट पर भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान की तारीख तय कर दी है। अब इस सीट पर उपचुनाव 29 जनवरी को होगा। जिसको लेकर निर्वाचन आयोग तैयारी कर रहा है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य डॉ दिनेश शर्मा का कार्यकाल 30 जनवरी, 2027 तक था। उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर 2023 को डॉ दिनेश शर्मा द्वारा त्याग पत्र दिए जाने के कारण यह सीट रिक्त हुई थी। अब इस रिक्त सीट को भरने के लिए उपचुनाव कराये जाने हेतु कार्यक्रम नियत कर दिया गया है।
रिणवा ने बताया कि 11 जनवरी को अधिसूचना के साथ नामांकन की प्रक्रिया जारी की जाएगी। नामांकन पत्र 18 जनवरी तक दाखिल होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी को होगी और 22 जनवरी को नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 29 जनवरी को मतदान पूर्वाह्न 09:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक होगा, तथा उसी दिन शाम 05:00 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी।
यह भी पढ़ें: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों लेकर निर्वाचन आयोग ने की समीक्षा बैठक, छह राज्यों के बड़े अफसर रहे मौजूद
उल्लेखनीय है कि इस सीट पर पहले डॉ दिनेश शर्मा एमएलसी थे, बाद में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया था जिसके चलते उन्होंने त्याग पत्र दिया और यह सीट रिक्त हो गई। डॉ शर्मा योगी 1.0 सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। योगी 2.0 सरकार में उनके स्थान पर ब्रजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। अब यह संभावना जताई जा रही है अगर 2024 आम चुनाव में मोदी सरकार की वापसी होती है तो उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।