सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल विक्रांत मैसी स्टारर की 12वीं फेल मूवी साल 2023 में रिलीज हुई थी। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने समीक्षकों और दर्शकों दोनों का ही दिल जीत लिया। ये फिल्म भारतीयों के साथ-साथ ग्लोबल लेवल पर भी दर्शकों को प्रेरित कर गई। मैसी स्टारर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसकी सफलता को देखते हुए मेकर्स अब इस फिल्म को OTT पर रिलीज करने का विचार किया है। खास बात तो ये है कि12 वीं फेल मूवी को एक और उपलब्धि हासिल हुई है, वो ये कि इस फिल्म को आइकोनिक मकाऊ एशिया-यूरोप यंग फिल्म फेस्टिवल में क्लोजिंग फिल्म के रूप में चुना गया है। इसके लिए विधु विनोद चोपड़ा आने वाली 11 जनवरी को मकाउ में ‘12वीं फेल’ की स्क्रीनिंग में हिस्सा लेंगे, जहां महोत्सव की शोभा में चार चांद लगाएंगे।
फिल्म ने जीवन की हकीकत को किया उजागर
वास्तविक जीवन की कहानियों पर बनी ये फिल्म यूपीएससी प्रवेश परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के संघर्ष को बयां करती है। हालांकि लोगों को असफलताओं का सामना करना और अपने सपनों के लिए लड़ते रहने के लिए भी प्रोत्साहित करना सीखाती है। जो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की रियल लाइफ के बारे में सेलिंग बुक पर आधारित है।
विक्रांत मैसी की शानदार प्रतिभा से भरी ‘12वीं फेल’ फिल्म ने जीवन की हकीकत को पूरी तरह से उजागर किया है।
इंडस्ट्री के दिग्गजों ने की विक्रांत की खूब सरहाना
ये फिल्म हमें उन विषयों पर प्रकाश डालती है जो दर्शकों के साथ जुड़ाव पैदा करते हैं, जिससे एक बेहतर अनुभव मिलता हैं। जिसने भी इस फिल्म को देखी इसकी तारीफ करते वो थका नहीं। इसके अलावा आलोचकों और दर्शकों दोनों ने ही फिल्म की कहानी और इसके जबरदस्त परफॉर्मेंस की सराहना की है।
इस फिल्म की शानदार कमाई को देखते हुए इंडस्ट्री के दिग्गजों ने विक्रांत की खूब सरहाना की है। कहा कि उनकी भूमिका आज के सिनेमा में एक अग्रणी शख्सियत के रूप में उनके कद को और भी मजबूत करती है।