नई दिल्ली:(हि.स.) दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े आतंकी जावेद मट्टू को 7 दिनों के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की हिरासत में भेज दिया है। चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नबीला वाली ने मट्टू को हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जावेद मट्टू को कोर्ट में पेश करने के बाद 7 दिनों की हिरासत की मांग की। स्पेशल सेल ने कहा कि मट्टू को जांच के लिए अलग-अलग जगह लेकर जाना है। पेशी के दौरान मट्टू की ओर से एफआईआर की प्रति देने की मांग की गई। इस पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि मामला काफी संवेदनशील है, इसलिए एफआईआर की प्रति नहीं दी जा सकती है।
मट्टू पर जम्मू-कश्मीर में 11 आतंकी हमलों और पांच ग्रेनेड हमले को अंजाम देने का आरोप है। मट्टू पर दस लाख रुपये का इनाम था। बता दें कि मट्टू को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के समय वह चोरी की गाड़ी पर सवार था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मट्टू हिज्बुल मुजाहिद्दीन के अलावा अलबदर के लिए भी काम करता था।
बता दें कि जावेद मट्टू को गिरफ्तार किए जाने के बाद लगातार कई खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जब मट्टू से पूछताछ की तो सामने आया है कि जावेद और उसके 6 साथी करीब डेढ़ दशक से भारत के खिलाफ आतंकी साजिश में शामिल थे। इन सभी को पाकिस्तान से ट्रेनिंग मिली थी। इसके 6 साथियों में दो साथी बचकर पाकिस्तान भाग चुके हैं। जबकि चार अलग-अलग समय में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी की गिरफ्तारी के बाद खुले कई राज, 6 आतंकियों के नाम आए सामने
जावेद मट्टू साथियों के नाम भी सामने आए हैं। इसमें सबसे पहला नाम अब्दुल माजिद जरगर का है। यह मूल रूप से जम्मू कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है, जो पाकिस्तान में छुपा हुआ है। वहीं से हिजबुल मुजाहिद्दीन कैडर के दूसरे ग्रुप को संभाल रहा था। वहां से वह जावेद मट्टू को भी हैंडल करता था।