Firozabad News: विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शुक्रवार को पीएम मोदी की गारंटी वाली वैन अरांव ब्लॉक के भदेसर ग्राम पंचायत पहुंची। जिसमें प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र और राज्य सरकार ने सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए इस संकल्प यात्रा को शुरू किया है। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के अंतर्गत सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों द्वारा वंचित व्यक्तियों को योजनाओं हेतु नामांकित कर उन्हें लाभ दिलाया जाएगा।
जिससे 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए वह अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसलिए उस दिन सभी लोग अपने घर में भजन कीर्तन पूजा पाठ करते हुए दीपोत्सव मनाएं। संस्कृति मंत्रालय द्वारा 14 से 22 जनवरी तक सभी मंदिरों में सांस्कृतिक मंडलियों द्वारा भजन पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि यात्रा के माध्यम से सभी व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं के लाभ से संतृप्त किया जाना है।
यह भी पढ़ें:- पश्चिम बंगाल में रेड डालने पहुंची ED टीम पर जानलेवा हमला, राशन घोटाले से जुड़ा है मामला
अरांव के ब्लाक प्रमुख कमलेश राजपूत ने कहा कि सभी लोगों को जन-धन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, पीएम आवास योजना जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाएगा। योजना निदेशक प्रदीप पांडे ने योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। कार्यक्रम में उप-कृषि निदेशक सत्येंद्र प्रताप सिंह ने पर्यटन मंत्री का स्वागत किया। पर्यटन मंत्री ने आलू के खेत में ड्रोन द्वारा यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन भी देखा।
इस मौके पर शशि कला यादव जिला महामंत्री, रंजना सिंह अध्यक्ष सिरसागंज, आकाश शर्मा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, अजीत राजपूत मंडल अध्यक्ष, केशव गुप्ता, जिला विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप यादव, डीपीआरओ नीरज सिंह जिला कृषि अधिकारी सुमित चौहान सहित हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें:- पश्चिम बंगाल में रेड डालने पहुंची ED टीम पर जानलेवा हमला, राशन घोटाले से जुड़ा है मामला