Kanpur News: उत्तर प्रदेश के
कानपुर जनपद में एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। युवक ने गूगल से नगर निगम का नंबर निकाला और उस पर कॉल लगा
दी। उस नंबर पर युवक को शिकायत रजिस्टर करने की प्रक्रिया बताई गई। उसने जैसे ही उस
प्रक्रियाओं को पूरा किया उसके खाते से 69 हजार रूपये कट गए।
युवक ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने 2 लोगों पर साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। कानपुर में
ऑनलाइन ठगी के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है।
शातिर ठग लोगों को ठगने के लिए आए दिन नया तरीका
अपनाते हैं। ठगी से बचने के लिए पुलिस लोगों को जागरुक करने का निरंतर प्रयास कर रही है। कोतवाली
थाना क्षेत्र के रहने वाले चौक सर्राफा के शिवम वर्मा ने बताया कि उनके घर के बाहर
का सीवर चोक हो गया था। उन्होंने 2 दिसंबर 2023 को सीवर की सफाई के लिए गूगल से नगर
निगम का नंबर ढूंढ निकाला।
नंबर पर कॉल करने पर दूसरी ओर से बोल रहे शख्स ने
शिकायत को नगर निगम में रजिस्टर करने के लिए एक लिंक भेजा। उसने लिंक में 2 रुपए डालने को कहा। शिवम ने लिंक
पर रुपये डाल दिए। इसके बाद
उनके अकाउंट से लगातार 5 दिसंबर को 60 हजार फिर 9 हजार रूपये डिटेक्टर हो जाने का
मैसेज मोबाइल पर आया। जिसके बाद शिवम बैंक पहुँचकर रुपयों के डेबिट होने के जानकारी जुटाने लगा।
मोबाइल
रिसेट करते ही खाते से गायब हुए 30 हजार रूपये-
बैंक से डिटेल निकालने के बाद शिवम को पता चला कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है। शिवम ने बताया कि बैंक की ओर से उन्हें
जानकारी दी गई कि पहला ट्रांजेक्शन सुशांत सरकार और दूसरा निवेदिता सरकार के नाम
पर हुआ है। हाल ही में कानपुर में ठगी का एक ओर प्रकरण सामने आया था। इसमें पीड़ित का बात करते फोन हैंग हो गया।
उसने मोबाइल को स्विच
ऑफ करके ऑन किया तो उसके पास उसके खाते से 30 हजार रूपये गायब हो चुके थे। उसने दोबारा से अपना मोबाईल रिसेट किया
तो उसको मैसेज आया कि उसके अकाउंट से 30 हजार रूपये डेबिट हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:- आत्मरक्षा में पिस्टल से फायर करना लाइसेंस की शर्त का उल्लंघन नहीं- हाईकोर्ट