Ayodhya:- 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा
व्यवस्था के हाईटेक इंतजाम किए गये हैं। अयोध्या को रेड और यलो जोन में बांटा गया
है। रामलला की सिक्योरिटी में करीब 25 हजार जवान तैनात किए गए हैं। राम मंदिर की
सुरक्षा स्पेशल STF टीम
के हवाले रहेगी। सरयू नदी में भी स्नापर तैनात किए गए हैं। इस सिक्योरिटी प्लान पर
करीब 100 करोड़ खर्च हो रहे हैं।
मंदिर की सिक्योरिटी को 2 जोन में बांटा गया, मंदिर
के आस-पास फिदाईन हमले को रोकने के लिए क्रैश रेटेड बोलार्ड
स्पेशल ADG लॉ एंड ऑर्डर
प्रशांत कुमार ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के अंदर की सुरक्षा STF के
पास होगी। मंदिर की सिक्योरिटी में 25 हजार जवान तैनात किए गए हैं। फिदाईन हमले को
रोकने के लिए क्रैश रेटेड बोलार्ड लगाए जा रहे हैं। आस-पास का एरिया CCTV से
लैस होगा। इतना
ही नहीं सरयू
नदी में स्नाइपर तैनात किए जाएंगे। मंदिर की सिक्योरिटी को 2 जोन में बांटा गया
है। रेड और येलो। रेड जोन में राम मंदिर को रखा गया है, जबकि येलो में
हनुमानगढ़ी और कनक भवन को रखा गया है।
हर 6 महीने में गृह विभाग करेगा मंदिर की
सुरक्षा-समीक्षा
अयोध्या की सिक्योरिटी प्लान पर करीब 100 करोड़
रूपया खर्च होंगे। हर 6 महीने में मंदिर की सुरक्षा-समीक्षा खुद गृह
विभाग करेगा। वहीं, 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन
सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ सकती है। इसमें केंद्रीय सुरक्षा
एजेंसी के साथ पैरामिलिट्री के जवान भी शामिल होंगे। ड्यूटी पर
तैनात जवान स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
रेड जोन में रहेगा राम मंदिर, स्पेशल STF
टीम व एटीएस
कमांडो तैनात
राम मंदिर परिसर को रेड जोन में रखा है। कोई
संदिग्ध चीज मंदिर तक न जा पाए। इसके लिए क्रैश रेटेड बोलार्ड, अंडर
व्हीकल स्कैनर, टायर किलर, बूम वैरियर और CCTV
लगाए
गए हैं। इन उपकरणों को हैंडल करने के लिए स्पेशल STF टीम, एटीएस
कमांडो तैनात किए जा रहे हैं।
क्रैश रेटेड बोलार्ड
अगर मंदिर पर कोई हमला होता है, तो हमलावर
भागकर नहीं जा सकता है। दरअसल, सुरक्षाकर्मियों जैसे ही बटन दबाएंगे। वैसे ही जगह-जगह
पिलरनुमा क्रैश रेटेड बोलार्ड निकल जाएंगे। अगर हमलावर कार से
है, तो
उसकी कार उसमें टकरा जाएगी। अगर वो दोड़कर भाग रहा है तो उसमें टकराकर गिर जाएगा।
खतरा होने पर स्पीड ब्रेकर ही बनेगा टायर किलर
हथियार
टायर किलर एक प्रकार का स्पीड ब्रेकर होता है
और एक साइड
से नुकीला होता है। अगर आप सही दिशा में ड्राइविंग करते हैं, तो
यह स्पीड ब्रेकर का काम करेगा। वहीं, अगर आप गलत दिशा में ड्राइव करते हैं, तो नुकीले
कील टायर में चुभ सकते हैं। इससे टायर पंचर हो जाता है। बूम बैरियर को भी लगाया गया है। बूम
बैरियर नाके की तरह होता है। यहां पहले आपकी कार स्कैन होती है। इसके बाद बैरियर
खुल जाता है। फिर आप अंदर जा सकते हैं।
येलो जोन में अयोध्या की हनुमान गढ़ी और कनक
भवन को रखा गया है। रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आने वाले एक बार हनुमानगढ़ी के
दर्शन जरूर करते हैं। इसलिए यहां की सुरक्षा को यलो जोन में रखा गया है। इन दोनों
परिसर के लिए 34 सब इंस्पेक्टर, 71 हेड कॉन्स्टेबल, 312
कॉन्स्टेबल को तैनात किया गया है। इसके साथ ही हर जगह पर CCTV से
भी नजर रखी जाएगी।