Canada news: कनाडा से बड़ा मामला सामने आया है। जहां हिंदू समुदाय को जबरन वसूली करने को लेकर धमकियां मिल रही हैं, जिसे लेकर शनिवार यानी आज हिंदू समुदाय के लोगों ने कनाडा के सरे में विरोध प्रर्दशन किया, और साथ ही मौजूदा कानून व्यवस्था पर भी आवाज उठाई। इस दौरान समुदाय के लोगों का कहना है कि हमें निशाना बनाया जा रहा है, इसी के चलते आज हम सबने विरोध प्रर्दशन किया हैं। जबकि इस प्रदर्शन का आयोजन वैदिक हिंदू कल्चरल सोसाइटी ने किया।
कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हुआ पथराव
कनाडा में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि उनके बेटे के घर पर 27 दिसंबर को फायरिंग की गई थी, तो वहीं हाल ही में कनाड़ा के मंदिरों में कई घटनाएं भी घटी। और अब हिंदू समुदाय के लोगों को फिरौती देने को लेकर धमकियों से भरी घटनाएं सामने आ रही हैं। जिससे हिंदू समुदाय में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि मुझे पता चला है कि कई लोगों ने तो धमकी भरे कॉल आने के बाद उन्हें पैसे भी दिेए हैं।’ लेकिन इस बढ़ती हिंसा ने लोगों को परेशान कर दिया हैं।
जान से मारने की धमकी दी गई- प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भारतीय मूल के लोगों से फिरौती की मांग की जाती, जिसे पूरा ना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। घटना की सूचना पर कनाडा की पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन समुदाय के लोग इससे संतुष्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: रामचरितमानस की प्रतियां जलाने वालों पर होगी रासुका के तहत कार्रवाई, हाईकोर्ट ने आरोपियों की याचिका की रद्द
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो- विदेशी सरकार का होना हमें अस्वीकार्य है
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की बात करें तो इन्होंने संसद में अपने बयान में कहा कि कनाडाई नागरिक की हत्या के पीछे भारत सरकार के एजेंटों का हाथ होगा, हमारी ज़मीन पर हुई इस हत्या के पीछे विदेशी सरकार का होना हमें अस्वीकार्य है , जो हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है। गौरतलब, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत के ऊपर लगाया था, जिसे भारत देश खारिज कर चुका है. हालांकि ट्रूडो के इस बयान से भारत और कनाडा के बीच आज भी टेंशन बढ़ा हुआ है।