मेरठ: ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने की धमकी देने वाले सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। भड़काऊ भाषण देने के मामले में सिविल लाइन थाने में मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की है।
नगर निगम पार्षदों के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद में मुकेश सिद्धार्थ एक गुट के पार्षदों का समर्थन कर रहा था। इस दौरान आयोजित धरना में मुकेश सिद्धार्थ ने कहा था कि अगर, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर को 10 जनवरी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं करती तो उन्हें जिंदा जला देंगे या फिर उनका घर फूंक देंगे। इस बयान के बाद नया बखेड़ा खड़ा हो गया था। जिसके बाद राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के समर्थन में गुर्जर समाज उतार आया था।
पुलिस ने समाजवादी पार्टी नेता मुकेश सिद्धार्थ के इसी बयान के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया था। काफी खोज के बाद मुकेश सिद्धार्थ पुलिस को दिल्ली में मिला था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई।
यह भी पढ़ें: पुलिस गाड़ी में बैठकर राज्यसभा नामांकन करने पहुंचे आप नेता संजय सिंह, 29 जनवरी को होगी जमानत पर सुनवाई
वहीं, सपा नेता की गिरफ्तारी पर ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि जो माहौल खराब करेगा पुलिस प्रशासन उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। साथ ही जिंदा जला देने के बयान पर उन्होंने कहा कि सपा नेता का यह बयान उनकी पार्टी के चाल-चरित्र को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि जो अनुसूचित जाति के अपमान की बात कर रहे हैं उन्हें पता होना चाहिए अनुसूचित जाति के लोग भाजपा के साथ हैं। इसी समाज के दम पर हम विधायक और मंत्री बने हैं। अनुसूचित समाज के लोग आने वाले लोकसभा चुवान में भी भाजपा का समर्थन करेंगे।