Noida news:
नोएडा के गौतमबुद्धनगर थाने की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बीते सोमवार को औचक निरीक्षण किया। जहां ड्यूटी से गैरहाजिर मिलने पर 28 पुलिसकर्मियों को फौरन लाइन हाजिर कर दिया। तो वहीं डीसीपी यातायात पवन कुमार और सहायक पुलिस आयुक्त राजीव गुप्ता से स्पष्टीकरण देने की मांग की। पुलिस कमिश्नर की इस कार्रवाई के बाद से पुलिस विभाग में हलचल मची हुई है।
पुलिस कमिश्नर की कार्रवाई से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
दरअसल नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर वाहनों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है, जिसकी वजह से काफी लंबा जाम लगने लगता है और आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और अन्य पुलिस कर्मियों को भी तैनाती का आदेश दिया था।
ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को दिए गए आदेश के बाद नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह आज यानी मंगलवार की सुबह यातायात पुलिस के ड्यूटी पॉइंट का औचक निरीक्षण करने निकलीं। इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रहे ड्यूटी में लापरवाही देखने को मिली। इतना ही नहीं, निरीक्षण के दौरान उन्हें लिंक स्टेडियम चौक, राय रेजिडेंसी के साथ-कई जगह पर एक भी यातायात पुलिस कर्मी की मौजूदगी नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने ड्यूटी से गायब पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करने का निर्णय लिया।
ये भी पढ़ें: यूपी में बागपत के परशुरामेश्वर पुरामहादेव मंदिर के जीणोद्धार लिए शासन को भेजा गया 44 करोड़ का प्रस्ताव
औचक निरीक्षण में पुलिस कर्मी ड्यूटी पर मिले गैरहाजिर
जानकारी के अनुसार, ड्यूटी पर गैरहाजिर मिलने पर 6 उपनिरीक्षक, 15 हेड कांस्टेबल और 7 आरक्षियों को लाइन हाजिर किया गया है। बता दें कि पुलिस कमिश्नर ने भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती के आदेश दिए थे।उनके आदेशों का उल्लंघन करने वाले ट्रैफिक कर्मियों को अनुपस्थित मिलने पर लाइन हाज़िर किया गया है।