अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को रामनगरी पहुंचे। यहां वह श्रीरामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। अयोध्या पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला के दर्शन किए इसके बाद वह श्रीराम जन्मभूमि को रवाना हो गए। यहां पहुंच कर उन्होंने रामलला की आरती उतारी फिर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय हेलिकॉप्टर से महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा अयोध्या धाम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने पहले श्रीराम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया। इसके बाद वह अमानीगंज जलकल परिसर, पुलिस कन्ट्रोल रूम, लता मंगेशकर चौक, नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन टेन्ट सिटी का भी निरीक्षण करेंगे।
अयोध्या के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयुक्त कार्यालय में दोपहर 2 बजे से विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी करेंगे। इस दौरान कई विभागों के प्रशासनिक अधिकारी वहां उपस्थित रहेंगे। बैठक के तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों व संतों के साथ चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को अलौकिक करने के निर्देश पहले ही दे चुके हैं। उन्होंने पहले ही कहा था कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह व उसके बाद आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद अनुभव हो, इसके लिए प्रदेश सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा था कि जन सहयोग से अयोध्या नगरी सुरक्षा,सुविधा और स्वच्छता का मानक होगी।
यह भी पढ़ें: अलौकिक, अभूतपूर्व, अविस्मरणीय होगा रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को अयोध्या की सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि अयोध्या की सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। प्राण प्रतिष्ठा समारोह व उसके बाद अयोध्या में सतत रूप से पुख्ता सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने 22 जनवरी से पहले अयोध्या की आईसीसीसी एक्टिव करने व श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट सुविधा देने के निर्देश दिए हैं।