बॉलीवुड के अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी दमदार फिल्मी भूमिकाओं को लेकर जाने-जाते हैं। इन दिनों एक्टर अपनी आगामी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बनाई गई है। पंकज त्रिपाठी वो नाम हैं जिन्होंने कई दिक्कतों का सामना करते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाया है। अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिये अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी फिल्म मिमी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी पा चुके हैं।
आगामी फिल्म मैं अटल हूं को लेकर चर्चा में आए अभिनेता एक और वजह से भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में, एक्टर पंकज त्रिपाठी ने उन दिनों को याद किया, ‘जब उन्होंने खुद अपने पिता का उपनाम बदलने का फैसला किया था। जहां एक्टर ने कहा, मेरे चाचा जी, बाबा, ये सभी अपना उपनाम तिवारी लिखते थे और इनमें से कई लोग हिन्दी के प्रोफेसर और अधिकारी के पद पर थे, मुझे लगा कि ये उपनाम के कारण ही किसी बड़े अधिकारी के पद पर है। मैं भी कुछ बड़ा बनना चाहता था, किसान या फिर पुजारी बनकर नहीं जीना चाहता था, मैं उस समय दसवीं का एडमिट कार्ड का फॉर्म ही भर रहा था, कि मैंने अपना उपनाम तिवारी से बदलकर त्रिपाठी रख लिया। इतना ही नहीं मैंने अपने फॉर्म में भी अपना उपनाम त्रिपाठी ही लिखा, लेकिन अचानक से मैंने सोचा कि त्रिपाठी लिखने के बाद अब अपने पिता का नाम तिवारी नहीं लिख सकता, क्योंकि ये रिजेक्ट हो सकता है, इसलिए मैंने उनका भी उपनाम बदल डाला।
अभिनेता पंकज त्रिपाठी की आगामी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन मराठी सिनेमा के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवि जाधव ने किया है।
इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार एक्टर पंकज त्रिपाठी को निभाना था, जिसे लेकर वो काफी डरे हुए थे। लेकिन मेकर्स के ये कहने पर कि अगर आप ये किरदार नहीं निभाएंगे तो हम इस फिल्म को ही नहीं बनाएंगे। जिसके बाद ना चाहते हुए भी इस फिल्म को करने के लिए उन्हें रेडी होना पड़ा। लेकिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं सामने आईं, जिसे देख उन्होंने चैन की सांस ली।
एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि ये फिल्म करने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप करना था जो मेरे लिए काफी टफ था, क्योंकि तीन से चार घंटे मेकअप करना मेरे लिए कोई आसान बात नहीं थी। लखनऊ की वो भीषण गर्मी में शूटिंग करनी होती थी, इस शूटिंग के दौरान सबसे खास बात रही कि मेकअप के समय जब मोबाइल की लॉक स्क्रीन खोलता था तो मेरे ही फोन ने मेरा चेहरा पहचानने से इंकार कर दिया था, क्योंकि इस फिल्म के लिए मेरा प्रोस्थेटिक मेकअप जो हुआ था।
अभिनेता ने कहा कि ये फिल्म मुझसे ज्यादा राइटर के लिए मुश्किल रही, वो इसलिये कि एक प्रधानमंत्री की जिंदगी को दो घंटे की फिल्म में किस तरह से समेटा जाए, और साथ ही ये सोचकर और हैरानी होती थी कि इस फिल्म को देखकर हर कोई कहेगा कि ये नहीं दिखाया गया, या फिर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी ऐसे नहीं थे, लेकिन जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और लोगों ने इसे लेकर प्रशंसा की, तब जाकर मुझे बहुत खुशी हुई।