Uttar Pradesh: आगरा में नेशनल हाईवे पर मंगलवार शाम को एक कंटेनर
ने करीब 18 गाड़ियों को बुरी तरह से रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने
बताया कि चालक कंटनेर को बुरी तरह से चला रहा था।
आगरा में नेशनल हाईवे पर नवीन फल-सब्जी मण्डी
से लेकर सिकंदरा बाद चौराहे तक कंटेनर ने कोहराम मचा दिया। 8 मिनट में 800 मीटर की
दूरी तक कंटेनर मौत का ताण्डव करता रहा। कंटेनर के सामने जो कोई भी आया, वह उन
सभी को रौंदता ही जा रहा था। पुलिस के अनुसार शाम करीब 7 बजे कंटेनर नंबर एचआर 55
एपी 3050 मथुरा की ओर से आ रहा था। चालक ने संभवतः शराब पी रखी थी। कंटेनर ने कैलाश
मोड़ के पास एक ओला कार को टक्कर मारी, जिससे वह आगे जा रही दूसरी कार में घुस गई।
टक्कर के बाद मौके से भागने के लिए चालक ने कंटेनर को तेज गति से दौड़ाना शुरू कर
दिया और तेज गति से कंटेनर को दौड़ाते हुए चालक ने बाईंपुर मोड़ पर दो बाइकों को अपनी चपेट
में ले लिया। बाइक 50 मीटर तक घिसटती चली गईं। इसके बाद कंटेनर ने फिर एक कार को
टक्कर मार दी। यहां से आगे बढ़े कंटेनर ने सिकंदरा चौराहे के पास सिग्नल पर खड़ी
तीन कारों में पीछे से टक्कर मारी और आगे निकल गया। इस तरह कैंटर की चपेट में
बीएमडब्लू, स्विफ्ट डिजायर, किया संटोंस, ब्रीजा जैसी सात
कारें और एक दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहन आए। टक्कर से एक बाइक में आग भी लग गई।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि टक्कर मारने
के बाद उसे रोकने की काफी कोशिश की गई थी। लेकिन वह रूका नहीं, इसके बाद कंटेनर और चालक को रोकने के लिए गुरुद्वारा गुरु ताल के पास
ट्रैफिक पुलिस ने बैरियर लगा दिए। लेकिन ड्राइवर बैरियर को तोड़ते हुए
डीवीवीएनएल कार्यालय के बाहर स्थित मंदिर के सामने सर्विस रोड पर जाकर रुक गया।
चालक तुरंत कंटेनर से उतरकर मंदिर में छिपने पहुंच गया लेकिन उसका पीछा कर रहे लोगों
ने ड्राइवर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर
लिया गया है। डीसीपी सिटी ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हुई है और छह घायल
हैं। मृतकों में दो की पहचान इस्लाम नगर टेढ़ी बगिया निवासी जाकिर (21) और कबीर
नगर पुष्पांजलि मार्ग के रहने वाले धर्मेंद्र (29) के रूप में हुई है। अभी तक तीसरे
मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि चालक के खिलाफ
मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि के लिए मेडिकल
कराया जाएगा।