जौनपुर। जौनपुर के केराकत
क्षेत्र में मंगलवार को बदमाश दुर्गा प्रसाद
यादव की जमीन को कुर्क कर लिया गया है। जब्त की गई जमीन की कीमत करीब 1 करोड़
रूपए बताई जा रही है। जिलाधिकारी के आदेश पर गुण्डा एक्ट के तहत यह कार्रवाई की
गई है। प्रशासन के अनुसार बदमाश ने यह जमीन अवैध रूप से अर्जित
की थी। आरोपी दुर्गा प्रसाद यादव, ईसाई मिशनरी का पादरी भी है तथा इसके खिलाफ कई और भी मुकदमे दर्ज हैं। इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने दी।
पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के
अनुसार दुर्गा प्रसाद यादव पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इन्होंने बताया कि इस पर और भी कई तरह के मुकदमे चल रहे हैं। दुर्गा
प्रसाद यादव केराकत क्षेत्र के भुल्लन डीह थाना
चंदवक का रहने वाला है। इसके विरुद्ध धारा-3 (1) और गैंग स्टर एक्ट की धारा-14
(1) के तहत जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा के आदेश
के क्रम में कार्रवाई की गई है। इसके द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित करके जमीन
क्रय की गई थी। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। जब्तीकरण से पूर्व पुलिस व राजस्व टीम
द्वारा कुर्क की मुनादी भी करवाई गई थी। दुर्गा प्रसाद यादव अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, और धर्म परिवर्तन करके ईसाई बन चुका है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी दुर्गा प्रसाद यादव द्वारा लोहराखोर के भूलनडीह में अवैध रूप
से जमीन को खरीदा गया था। इस जमीन की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। कुर्की
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में तहसीलदार मूसाराम के अलावा प्रभारी निरीक्षक
कोतवाली मिथिलेश मिश्र एवं थानाध्यक्ष महेश सिंह चन्दवक टीम के साथ उपस्थित रहे।