Ayodhya news: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ऐसे में अयोध्या नगरी ही नहीं देशभर में उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए खुफिया एजेंसियों को सर्तक रहने को कहा गया है। ट्रेनों की बात करें तो रेल विभाग ने भी सतर्कता अभी से बरतनी शुरू कर दी है। अयोध्या जाने वाली सभी ट्रेनों पर निगरानी रखी जा रही है। सभी ट्रेनों को स्कॉट तैनात कर दिया गया है। और साथ ही हर एक रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग चलाई जा रही है।
अयोध्या के मंदिर उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नेता-अभिनेता से लेकर हजारों लोग शामिल होंगे। इसके लिए सुरक्षा-व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं। वहीं अयोध्या जाने वाले हर एक संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में आगरा रीजन में सुरक्षा-व्यवस्था काफी चाक-चौबंद है। एसपी जीआरपी आदित्य लंगहे का कहना है कि आगरा रीजन से 20 ट्रेनें अयोध्या जाती है, जिनमें से 16 ट्रेनों में पहले से ही स्कॉट की तैनाती की गई थी। लेकिन अब हर एक ट्रेनों में स्कॉट लगाया जा चुका हैं। जहां डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ चेकिंग की जा रही है।
ये भी पढ़ें: बिना अनुमति लखनऊ में ड्रोन उड़ाया तो खैर नहीं ! पुलिस कमिश्नरेट ने जारी की नई एडवाइजरी
जानकारी के अनुसार, ट्रेनों में पिछले एक साल से क्राइम कर रहे अपराधियों की पहचान की जा रही है, जिसे लेकर उनके घर पर चेकिंग करने वाली टीमें दस्तक भी दे रही है। वहीं सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अयोध्या के कोने-कोने में खुफियां एजेंसियों की तैनाती की गई है।
यात्रियों की हो रही चेकिंग
एसपी जीआरपी का कहना है कि स्टेशन पर आ रहे सभी यात्रियों की चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा पार्सल और सरकुलेटिंग एरिया में भी चेकिंग चलाई जा रही है, तो वहीं स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी नजर रखी जा रही है।