लखनऊ: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। अयोध्या सहित उत्तर प्रदेश के सभी बड़े नगरों में सुरक्षा के नए मानक तैयार किए गए हैं। इसी के दृष्टिगत महानगर लखनऊ भी हाई सिक्योरिटी जोन में रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस सख्त कदम उठा रही है। ताकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों को कोई परेशानी न हो।
पुलिस द्वारा लखनऊ के सभी होटल, रिसॉर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कमिश्नरेट पुलिस ने यह निर्देश जारी किए हैं कि बिना अनुमति के कोई भी लखनऊ की सीमा में ड्रोन नहीं उड़ा सकता। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जेसीपी कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्देश दिए हैं कि शादी समारोह के दौरान ड्रोन का प्रयोग करने से पहले पुलिस की अनुमति लेनी होगी। होटल-रिसोर्ट परिसर में बिना अनुमति ड्रोन का प्रयोग ना हो इसकी जिम्मेदारी स्वयं रिसोर्ट मालिक की होगी।
जेसीपी कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया की 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए कई उड़ान लखनऊ के ऊपर से होते हुए अयोध्या जाएंगी। साथ ही कई वीआईपी चार्टर्ड प्लेन और अन्य उड़ानें लखनऊ आएंगी। इन उड़ानों से आने वाले लोग सड़क मार्ग से अयोध्या जाएंगे। इसको देखते हुए बिना परमिशन के ड्रोन उड़ाना वर्जित किया गया है।
यह भी पढ़ें: आनंद भरे पल को भंग करने वाले होंगे सलाखों के पीछे, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस
साथ ही जेसीपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने कमिश्नरेट के सभी थानेदारों को यह निर्देश दिए हैं कि वह अपने थाना क्षेत्र के होटल्स का ब्यौरा रखें। थानेदार होटल प्रबंधन के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें बता दें कि अयोध्या जाने वाले लोगों को वैकल्पिक मार्गों की जानकारी दें। ताकी किसी भी अतिथि को परेशानी का सामना ना करना पड़े।