Lucknow news: उत्तर-प्रदेश में बढ़ती ठंड को देख लोग जगह-जगह अलाव जलाने लगे है। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार यानी आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। जिसके चलते लोगों को ठंड का अहसास कुछ ज्यादा ही होने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो आज दोपहर में हल्की धूप की झलक देखने को मिल सकती है। लेकिन शाम के समय कोहरा छाया रहेगा। लखनऊ में गुरुवार का दिन और रात दोनों ही काफी सर्द रहा।
आज यूपी के 16 जिलों में जारी कोल्ड डे अलर्ट
बीती गुरुवार को कानपुर, लखीमपुर, और फतेहगढ़ में सीवियर कोल्ड डे जारी किया गया था, लेकिन आज यूपी के 16 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं 19 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट और 34 जिलों में येलो अलर्ट है। घने कोहरे का असर इंसानों से ज्यादा ट्रेनों और बसों पर पड़ने लगा है। वंदे भारत और तेजस संग 102 ट्रेन 10 घंटे की देरी से पहुंच रहीं हैं। ट्रेनों के लेट पहुंचने पर 4098 यात्रियों ने अपना रेल टिकट कैंसिल करा लिया है। लेकिन 298 लोगों का कनेक्टिंग आरक्षण होने के कारण उन्हें दूसरी ट्रेनों से भेजा जा रहा है।
बात करें बसों की तो कोहरे के कारण बस अड्डे पर यात्रियों के न पहुंचने पर 18 बस सेवाओं को निरस्त करना पड़ा।
मौसम विभाक के अनुसार, बीते 24 घंटे में कानपुर, फतेहगढ़, लखीमपुर, लखनऊ, बरेली, बहराइच, बिजनौर और हरदोई में कोल्ड डे दर्ज किया गया। प्रदेश में सहारनपुर, कानपुर और लखीमपुर सबसे ठंडा रहा। तो इटावा, औरैया, आगरा, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झासी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, रायबरेली, अमेठी, चित्रकूट , प्रयागराज, मिर्जापुर, कौशांबी के साथ वाराणसी में आज घना कोहरा छाया रहेगा। इसी के साथ ही अगले 5 दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। लेकिन गलन वाली सर्दी होने का अनुमान बन सकता है।