Ayodhya News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह, उत्तर प्रदेश दिवस, मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस की
तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि यह समय राज्य की वैश्विक छवि चमकाने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।
इस बैठक में
अयोध्या, गोरखपुर और
प्रयागराज के मंडलायुक्तों ने तैयारियों के संबंध में व्यक्तिगत रूप से अपनी प्रस्तुति दी।
सीएम योगी ने कहा
कि आगामी 22 जनवरी को
अयोध्या के राममंदिर में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह आयोजित होने
वाला है। जिसमें देश-विदेश से धर्म, राजनीति, उद्योग, विज्ञान, सिनेमा, साहित्य, कला सहित अनेकों क्षेत्रों के लोग और संत समाज राममंदिर के साक्षी होंगे। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर्व से गोरखपुर में खिचड़ी मेला और
प्रयागराज में माघ मेला शुरू हो रहा है।
फर्रुखाबाद में भी प्राचीनकाल से कल्पवास
की व्यवस्था है। कानून-व्यवस्था के मध्यनजर आने वाला समय अत्यंत संवेदनशील है। ऐसे
में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
करने होंगे, यह समय
प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग के लिए भी अच्छा अवसर है।
उन्होंने
प्रयागराज में त्रिवेणी तट पर लगने वाले माघमेले की तैयारियों को समय से पूरा करने के भी
निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि यह आयोजन प्रयागराज
कुम्भ 2025 का पूर्वाभ्यास है।
प्रयागराज माघ मेले में प्रयास किया जाए
जिससे श्रद्धालुओं
को कम से कम पैदल चलना पड़े। गोरखपुर में खिचड़ी मेले की सुरक्षा के लिए पूरे
क्षेत्र को सुपर जोन में बांटकर कार्ययोजनाएं लागू की जाए। प्रत्येक सुपर जोन की जिम्मेदारी अपर
पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को दें। जगह-जगह जन उद्घोषणा प्रणाली, अग्नि सुरक्षा, CCTV कैमरे लगाए जाएं।
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह और उसके बाद अयोध्या
आने वाले प्रत्येक मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में तैयार किया जाए। आपातकालीन स्थिति को छोड़कर कहीं कोई भी वाहन
न खड़ा हो। 14 जनवरी से अयोध्या में प्रदेशव्यापी स्वच्छता का विशेष अभियान प्रारंभ हो रहा है। मैं स्वयं अयोध्या में उपस्थित रहूंगा।
इस अभियान से शिक्षकों, विद्यार्थियों, मंगल दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़ें। हर देव मन्दिर, चिकित्सालय, विद्यालय, सड़क, गली की साफ-सफाई हो। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने के लिए जनजागरुकता बढाएं।