Lucknow news: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम मंदिर उद्घाटन को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर यूपी में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। स्कूलों की छुट्टियां होने के साथ ही अब सभी सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। जिसके बाद आबकारी विभाग ने भी 22 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है।
अयोध्या जाने वाली सड़कों पर ग्रीन कॉरिडोर बनाने का निर्देश दिया।
बीते गुरुवार को सीएम योगी ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने और आगामी त्योहारों को लेकर अधिकारियों के संग बैठक की। बैठक में कहा कि अयोध्या जाने वाले सभी मार्गों पर ग्रीन कॉरिडोर बनाएं और इन पर अतिक्रमण न होने दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि 14 जनवरी से स्वच्छता का प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाएगा। जिसके जरिए लोगों में सफाई को लेकर जागरुकता फैलेगी, जिससे हर गांव-शहर में साफ-सफाई की जाएगी। तो वहीं इस अभियान से विद्यार्थियों, मंगल दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों को जोड़ने का भी आदेश दिया।
बैठक में सीएम योगी ने कहा है कि मकर संक्रांति से गोरखपुर में खिचड़ी मेला, प्रयागराज में माघ मेला, 26 जनवरी के साथ कई त्योहार आ रहे है। जिसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
CM योगी ने कहा- ठंड में बेजुबान पशुओं का रखना होगा ध्यान
श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस अवसर पर मंदिरों में भजन-कीर्तन किया जाएगा। इसी के आगे उन्होंने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश में ठंड का असर कुछ ज्यादा है। इसलिए ठंड से बचाने के लिए हर जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जाए, और रैन बसेरें बनाएं, ताकि किसी को भी इस बढ़ती ठंड में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस मौसम में बेजुबान पशुओं का भी हमें ध्यान रखना होगा, इसलिये गौशालाओें में शीतलहर से बचाव और चारे का भी प्रबंध किया जाना चाहिए।
22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में बंद स्कूल-कॉलेज
श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या ही नहीं, बल्कि जगह-जगह तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा आदेश पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 22 जनवरी को सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूल, कॉलेजों में अवकाश घोषित किया है।
ये भी पढ़ें: आज यूपी के 16 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी, सहारनपुर और कानपुर रहा सबसे ठंडा