Uttar Pradesh: प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार ने एक महिला को बुरी तरह से रौंद दिया, जिससे
महिला की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद महिला के परिवारीजन व उसके गांव
के लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर आए। इन लोगों ने सड़क पर आगजनी शुरू कर दी
और सड़क जाम पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी विनोद सोनकर भारी
पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, पुलिस कर्मियों को देख आक्रोशित भीड़ और भी
ज्यादा उत्तेजित हो गई और उस भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव
में डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। लोगों का आरोप है कि पुलिस परिजनों की अनुपस्थिति में ही शव को शव-विच्छेदन के लिए भेज रही थी।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कटरा नहर के
पास गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक
मृत्यु हो गई। महिला की मृत्यु से लोग आक्रोशित हो गए। गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी
करनी शुरू कर दी। महिला की मृत्यु, फिर आगजनी के बाद सड़क पर आक्रोशित लोगों के
उत्पात की सूचना के बाद डीएसपी विनोद सोनकर भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने के बहुत
प्रयास किए, मगर आक्रोशित भीड़ ने डीसीपी की बात नहीं सुनी और पुलिसकर्मियों पर ही
पथराव करना शुरू कर दिया। भीड़ द्वारा किए गए पथराव में डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी
घायल हो गए।
परिजनों की अनु उपस्थिति में शव-विच्छेदन को शव भेजने का आरोप
घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि महिला की मृत्यु हो गई थी, परिवार के लोग घटना
स्थल पर पहुंच भी नहीं पाए थे, कि पुलिस द्वारा महिला के शव को शव-विच्छेदन गृह
भिजवा दिया गया था, इसकी जानकारी जब परिजनों और ग्रामीणों को हुई
तो उनमें आक्रोश उत्पन्न हो गया। नाराज ग्रामीणों ने पुलिस से शव को घटनास्थल पर
वापस लाने की मांग की, इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। दरअसल, कटरा
दुग्धा गांव निवासी कृपाला पटेल दवा लेने जा रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार
वैगनआर कार ने उन्हें कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
गाड़ी
और ड्राइवर गिरफ्तार – एसीपी संजय राय
वहीं
पथराव की सूचना पाकर घटना स्थल पर कई
बड़े अधिकारी पहुंचे। इसके बाद पुलिस फोर्स ने हल्का बल प्रयोग करते हुए ग्रामीणों
को खदेड़ दिया। घटना स्थल पर कई
थानों की पुलिस को लगाया गया है। वहीं एसीपी संजय राय ने कहा कि बुजुर्ग महिला की
मौत हुई है, ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक
अवन दीक्षित का कहना है कि तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज
कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।