Mahoba news: उत्तर-प्रदेश के महोबा से बड़ा मामला सामने आया है। दरोगा की प्रताड़ना से तंग आकर विद्यालय संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दरोगा ने की शिक्षक से अभद्रता
दरअसल, ये पूरा मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के अतरारमाफ़ गांव का है। जहां पीड़ित परिजनों का आरोप है कि शराब ठेका संचालक ने झूठे आरोप में फंसाने की मंशा से मृतक पर मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाया था, जिसे लेकर थानेदार दरोगा से शिकायत भी की थी। तभी दरोगा देवेंद्र पांडेय मृतक के घर जा पहुंचा, और इस बारे में पूछताछ करने के बजाय उसके साथ अभद्रता की। दरोगा द्वारा किए गए अपमान को सह न पाने के कारण शिक्षक ने आत्महत्या कर ली। हालांकि इस घटना से पहले मृतक ने मैसेज के जरिए अपने परिजनों को शराब ठेका संचालक और आरोपी दरोगा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
पुलिस ने पीड़ितों को दिया कार्रवाई का आश्वासन
इस घटना पर मृतक के बड़े भाई का कहना है कि कुछ दिन पहले आरोपी शराब ठेका संचालक ने सरेआम मृतक को अपमानित किया था, जिसके चलते दोनों के बीच विवाद भी हुआ था, आज इसी विवाद के कारण इस प्रकार की घटना घटी है। वहीं पुलिस को तहरीर देने के बावजूद भी आरोपी दरोगा के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मामले की भनक लगते ही चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया, तब जाकर ये मामला शांत हुआ।
लाइन हाजिर हुआ आरोपी दरोगा
वहीं पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि आत्महत्या मामले में दोषी पाए गए आरोपी दरोगा को तत्काल रूप से लाइन हाजिर कर दिया गया है, और इस मामले की जांच के निर्देश भी दिए गए है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: आज यूपी के 16 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी, सहारनपुर और कानपुर रहा सबसे ठंडा