Nayanthara Annapoorani Controversy: साउथ सिनेमा की सुपरस्टार नयनतारा की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं।एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म अन्नपूर्णी पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है, जिसके चलते एक्ट्रेस और फिल्म निर्माताओं के खिलाफ कई शहरों में केस दर्ज किये गए हैं।
नयनतारा संग फिल्म निर्माताओं के खिलाफ FIR दर्ज
साउथ की सुपरस्टार नयनतारा इन दिनों अपनी फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को लेकर चर्चा में हैं। वो इसलिए कि इनकी फिल्म अन्नपूर्णी को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, लेकिन प्लेटफॉम पर आते ही इस फिल्म ने इस कदर तहलका मचा दिया कि इसे फौरन ओटीटी प्लेटफॉर्म से ही हटा दिया गया। वजह साफ है, ये फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने लगी थी। तभी से एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म अब तक विवादों के घेरे में है। इस मूवी ने धार्मिक भावनाओं को इस कदर ठेस पहुंचाया कि एक्ट्रेस और फिल्म निर्माताओं के खिलाफ FIR तक दर्ज हो गई। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ में कुछ ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं, जिसमें भगवान श्रीराम को मांसाहारी बताया गया। फिर क्या, फिल्म निर्माताओं के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। और फिल्म मेकर्स को लोगों के ताने भी सुनने पड़े।
फिल्म अन्नपूर्णी को लेकर शिकायतकर्ताओं ने कहा कि इसमें दर्शाए गए सीन्स लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं। साथ ही लव जिहाद जैसे मामले को बढ़ावा देने का काम भी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, बीते शुक्रवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के निवासी ने आरोप लगाया कि इस फिल्म ने प्रभु श्री राम को मांसाहारी बताकर, उनका अपमान किया गया है। जिसका विरोध करते हुए उसने नयनतारा संग 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आने से पहले एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में चमकी काशी और संगम नगरी प्रयागराज, राष्ट्रपति ने दिया पुरस्कार