मेरठ: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शनिवार को मवाना थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में खेत में काम कर रहे तीन युवकों पर स्कूटी सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग की घटना में दो सगे भाईयों समेत तीन युवक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों ने तीनों की हालत गंभीर बताई है।
बता दें कि मवाना थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में शनिवार को कार्तिक, रितिक, अश्विनी अपने खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान स्कूटी सवार दो बदमाशों ने तीनों पर फायरिंग शुरू कर दी। कई राउंड फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। इस फायरिंग की घटना में दो सगे भाई कार्तिक व रितिक पुत्र जितेंद्र व अश्विनी पुत्र जसपाल घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: बच्चों का भविष्य बनाने आए गुरुजी खुद ही सलाखों के पीछे जा पहुंचे, शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
फायरिंग की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहीं महिलाएं व गांव के अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। चीख पुकार करते हुए खेत पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ दी। प्रथम दृष्टया मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: गंगासागर जा रहे तीन साधुओं की निर्मम पिटाई करने वालों में से 12 गिरफ्तार, अन्य फरार
मामले पर जानकारी देते हुए एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि घायल और हमलावर आपस में ताऊ-चाचा के बेटे हैं। घायल परिवार की ओर से भूरा और कुलदीप पुत्र बब्बू के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आपसी विवाद में यह फायरिंग की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।