Uttar Pradesh- देश के रक्षा मंत्री व सांसद राजनाथ सिंह ने लखनऊ
में हनुमान सेतु मंदिर में साफ-सफाई की। आज मंगलवाल सुबह 9:30 बजे राजनाथ सिंह हनुमान
सेतु मंदिर पहुंचे। उन्होंने पहले हनुमान जी के मंदिर में बिखरे पड़े फूलों
को कपड़े से बटोरा और फिर उन फूलों को उठाकर टोकरी में रखा। इसके बाद मंदिर के प्रांगण
में झाड़ू लगाई और फिर पोछा लगाकर मंदिर की सफाई की।
यह भी पढ़ें- जालौन में महिला को झांसा देकर मौलाना शफीक कादरी ने किया दुष्कर्म, महिला की शिकायत पर मौलाना गिरफ्तार
आज मंगलवार को सांसद राजनाथ सिंह ने लखनऊ स्थित
हनुमान सेतु मंदिर में साफ-सफाई की। उन्होंने हनुमान मंदिर में बिखरे पड़े फूलों
को हटाया और मंदिर प्रांगण में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
ने देशवासियों से इस अभियान में जुड़ने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- BANDA: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंंतर्गत बांदा में 700 निर्धन परिवारों की कन्याओं का विवाह आज
बता दें कि अयोध्या में रामलला की
प्राण-प्रतिष्ठा से पहले देश भर के मंदिरों में साफ-सफाई को लेकर अभियान चलाया जा
रहा है। यह वृहद स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर चलाया
जा रहा है। इस स्वच्छता अभियान की शुरुआत 14 जनवरी से हो चुकी है और यह 22 जनवरी तक चलाया
जा रहा है। इस स्वच्छता अभियान को प्रदेश सरकार के मंत्री व प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी, गति देने का कार्य कर रहे हैं। वे प्रत्येक
जिले में पहुंचकर पार्टी के कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर इस अभियान को चला
रहे हैं।
इसके लिए पूरे प्रदेश में मंदिरों और मठों पर श्रमदान किया जा रहा है।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी ने बताया कि बीती 14 जनवरी से इस अभियान
की शुरुआत की गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा विशेष स्वच्छता
अभियान अगले 11 दिनों तक चलाया जा रहा है। रक्षा मंत्री ने आम जनों से विशेष
स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।