देवरिया- जैसे-जैसे अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि निकट आ रही है। लोगों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में अपना-अपना योगदान कैसे दें, इसके लिए तरह-तरह के प्रयोग हो रहे हैं। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अपने क्षेत्र में सफल हो, इसकी अलख जगाने के लिए लोकप्रिय जन नेता एवं भजन गायक ऋषि कुमार पासवान भी हर शाम को “राममय” बनाने में जुटे हैं। उन्होंने तय किया है कि हर शाम को राममय बनाएंगे। इसके लिए वे क्षेत्र में जाते हैं, लोगों को एकत्र करते हैं और अपने भजनों से वातावरण को ‘राममय’ बनाते हैं।
उल्लेखनीय है कि पेशे से भजन गायक ऋषि कुमार रानू वर्तमान में भागलपुर उत्तरी वार्ड नम्बर 23 से जिला पंचायत सदस्य हैं। वे भगवान के भजन गाने में इतने लीन हुए कि क्षेत्र की जनता ने उनको जिले की सबसे बड़ी पंचायत में निर्दलीय सदस्य के रूप में पहुंचा दिया। बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए और अब अपनी गायकी से रामोत्सव में अपना योगदान दे रहे हैं। रानू का कहना है कि मेरी पहचान क्षेत्र में भजन गाने के बाद हुई। अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आम जन किस तरह अपने घर में रहकर ही कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं और किस तरह वे इस महाआयोजन को सफल बना सकते हैं, ऋृषि इसी की अलख जगाने में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें- BANDA: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंंतर्गत बांदा में 700 निर्धन परिवारों की कन्याओं का विवाह आज
भजन गायक रानू ने बताया कि प्रतिदिन सुबह-सवेरे और शाम को अपनी मण्डली के साथ गांव में रामधुन सुनाने के लिए निकल पड़ता हूं। रामधुन के माध्यम से ग्रामवासियों से अपील करता हूं कि वह भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ग्रामीण अचंल के लोग भगवान की पूजा करें, कीर्तन करें और प्रसाद बांटें। इस दिन दिवाली समझकर अपने घरों में दीए भी जलाएं। रानू ने बताया कि वे अपने गांव सुकरौली में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानि 22 जनवरी को भव्य कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।