हमीरपुर- जनपद में बीते दिनों एक विवाहित हिन्दू महिला का धर्मांतरण कर निकाह करने के मामले में पुलिस ने मौलाना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मुस्करा थाना क्षेत्र के मसगांव निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ छानी क्षेत्र में किराये का मकान लेकर रहता था। उसका आरोप है कि डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले बीएससी छात्र अनीस खां ने उनकी पत्नी को अपने जाल में फंसा लिया। कुछ दिन बाद वह उसे अगवा कर अपने साथ ले गया, जहां उसने उनकी पत्नी से निकाह कर लिया।
महिला का धर्म परिवर्तन करवा कर उसका फातिमा कर दिया गया है। इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो भी सार्वजनिक हुआ, जिसमें मौलाना निकाह पढ़ा रहा है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस की टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आखिरकार मौलाना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- Kaushambi: ITI छात्रा से टीचर ने की अश्लील हरकत, गंभीर धाराओं में FIR दर्ज
बिंवार थाना के प्रभारी निरीक्षक राकेश सरोज ने मंगलवार को बताया कि महिला का धर्मांतरण कराकर निकाह कराने के मामले में मौलाना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपी अनीस खां, मौलाना मुश्ताक, राजू खान, बशीर और बेरी गांव निवासी खलील है। इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी मौलाना मुश्ताक समेत 5 गिरफ्तार
सोमवार को पुलिस ने मुस्करा के बसवारी गांव के पास से धर्मांतरण के आरोपी मौलाना मुस्ताक उर्फ मुस्तफा व अनीस के गांव भुजपुर से उसके पिता राजू खां, चाचा बशीर के अलावा उसके बहनोई कुरारा के बेरी गांव निवासी खलील को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस अन्य लोगों की भी जानकारी कर रही है।
छेड़खानी व धर्मांतरण की बढ़ाई गई हैं धाराएं
थानाध्यक्ष राकेश सरोज ने बताया कि पूर्व में दर्ज मामले में छेड़खानी व धर्मांतरण की धाराएं और जोड़ दी गई हैं, जांच जारी है आवश्यक कार्रवाई की जाएगी फिलहाल महिला को वन स्टाप सेंटर भेजा गया है। बताया कि महिला ने अपना नाम फातिमा रख लिया है। उसका निकाह भी हुआ है, जिसका निकाहनामा भी सामने आया है।
12वीं फेल अनीस बताता था इस्लाम के फायदे
सीओ मौदहा श्रेयस त्रिपाठी ने बताया कि महिला ने इस्लाम कुबूल कर अपना नाम फातिमा रख लिया है। बताया कि निकाह में 7786 रुपये मेहर की रकम रखी गई थी। इसमें अनीस के चाचा बशीर और बहनोई खलील गवाह थे। महिला ने बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था, जिससे वह परेशान रहती थी। वहीं 12वीं फेल अनीस उसे इस्लाम में शामिल होने के फायदे बताता था कि इस्लाम कबूल कर लोगी तो तुम्हें नौकरी मिल जाएगी। तुम्हें दिल्ली ले चलेंगे, जहां तुम खुशहाल जिंदगी जी सकोगी। 27 नवंबर 2023 को महिला का धर्मांतरण और निकाह करवाया गया था।
Five people including Maulana arrested for converting a woman