Uttar Pradesh- यूपी के बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली
इलाके में नाबालिग युवती का अपहरण करने में असफल रहे तीन बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। जानकारी के अनुुसार नन्हे, अंतू और सत्येंद्र तीन सगे भाई मित्र सुधीर की नाबालिग भतीजी का अपहरण करने उसके घर में घुस गए। सुधीर ने इसका विरोध किया तो उन्होंने दोस्त सुधीर की
गोली मारकर हत्या कर दी और घटना स्थल से फरार हो गए। अस्पताल में उपचार के दौरान सुधीर की मृत्यु हो गई। मृतक सुधीर के भाई राजीव ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। राजीव ने बताया कि नन्हे की सुधीर से काफी अच्छी दोस्ती थी।
इसके बाद भी वह उसकी भतीजी पर गलत नियत रखता था।
यह भी पढ़ें – BANDA: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंंतर्गत बांदा में 700 निर्धन परिवारों की कन्याओं का विवाह आज
यूपी के बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली
इलाके के सादुल्लागंज गांव में नाबालिग युवती को अगवा करने के प्रयास में घर में
घुसे युवक नन्हे ने अपने भाइयों अंतू और सत्येंद्र के साथ मिलकर, दोस्त सुधीर की
गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों सगे भाई घटना
स्थल से फरार हो गए। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।
पुलिस का कहना है कि सोमवार रात सुधीर अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान गांव के ही नन्हे, अंतू और सत्येंद्र
तीनों सगे भाई, सुधीर के घर में घुस गए और उसकी नाबालिग भतीजी को अगवा करने का
प्रयास करने लगे। जैसे ही इन लोगों ने सुधीर की भतीजी को पकड़ा, तो वह जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने
लगी। भतीजी की चीख पुकार सुनते ही सुधीर मौके पर पहुंचा और वह बदमाशों का विरोध
करने लगा, इस पर तीनों ने सुधीर से मारपीट की और उसे गोली मार दी।
गोली लगने से सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना सुधीर के बड़े भाई राजीव ने पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची, पुलिस ने घायलावस्था में सुधीर को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक सुधीर के भाई राजीव ने गांव के ही तीनों सगे भाई नन्हे, अंतू और
सत्येंद्र पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सादुल्लागंज
गांव के रहने वाले सुधीर नाम के व्यक्ति की गोली लगने से मृत्यु हो गई।
मृतक के भाई राजीव की तहरीर के आधार पर हत्यारोपियों पर हत्या की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया
गया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में, जो भी तथ्य
निकल कर आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही हत्या के आरोपियों को
गिरफ्तार किया जाएगा।