Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान 150 लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं और दबंगों को बिल्कुल भी बख्शा ना जाए। ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सरकार किसी के साथ भी अन्याय नही होने देने को लेकर संकल्पित है।
सीएम योगी मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक पहुंचे। उन्होंने एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनी। इस दौरान करीब 150 लोगों से मुलाकात कर सभी को आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी के साथ अन्याय नही होगा।
यह भी पढ़ें:- Kaushambi: ITI छात्रा से टीचर ने की अश्लील हरकत, गंभीर धाराओं में FIR दर्ज
उन्होंने सभी के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
भू-माफियाओं द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर सीएम योगी ने कहा कि भू-माफिया को करारा सबक सिखाया जाएगा। उनके रहते कोई भी किसी कमजोर, गरीब को उजाड़ नहीं पाएगा।
सीएम ने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जमीन कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सीएम के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की फ़रियाद लेकर पहुंचे थे। सीएम ने उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्देश दिए कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण कर शासन में उपलब्ध कराया जाए।
यह भी पढ़ें:- Kaushambi: ITI छात्रा से टीचर ने की अश्लील हरकत, गंभीर धाराओं में FIR दर्ज