Sitapur news: सीतापुर से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां रामकोट थाना क्षेत्र स्थित चीनी मिल में दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल चीनी मिल के अंदर बॉयलर फटने से भवन की छत गिर गई। जिसके चलते आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। इस हादसे में तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है। ये हादसा बीते सोमवार की शाम को हुआ, जब कुछ मजदूर चीनी मिल के अंदर ही काम कर रहे थे, तभी अचानक ये घटना घटी।
मलबे से निकाले गए तीन मजदूरों के शव
चीनी मिल हादसे में हुए तेज धमाके के बाद से हर कोई दहशत में है। वहीं मलबे में फंसे तीन मजदूरों के शव को बाहर निकाला जा चुका हैं। फिलहाल मलबा हटाने का काम जारी है, क्योंकि मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी 150 लोगों की समस्याएं, बोले- बख्शे न जाएं जमीन कब्जाने वाले
मुख्यमंत्री योगी ने घटना पर जताया दुख,
घटना सूचना पर पहुंचे प्रशासन, पुलिस और डीएम-एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए दुख जताया है। और साथ ही सभी घायलों का जल्द से जल्द इलाज कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए है। वहीं इस हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों को सीएम योगी ने सांतवना भी दी है।