Bareilly News: जनपद में किसानों को राहत देने के लिए अनुदान पर सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसके लिए कृषि विभाग ने आवेदन मांगे हैं। पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को 60 फीसदी अनुदान पर सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे।
उप-निदेशक कृषि अभिनंदन सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 17 जनवरी दोपहर 12 बजे तक कृषि विभाग की वेबसाइट (https://agriculture.up.gov.in) पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
ऑनलाइन बुकिंग के साथ 5000 रुपये टोकन मनी के रूप में जमा करने होंगे। टोकन कन्फर्म करने के एक सप्ताह के अंदर किसान को शेष धनराशि जमा करनी होगी।
इसके लिए किसान टोकन जेनरेट कर चालान के माध्यम से इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं। निर्धारित समय में शेष धनराशि जमा नहीं होगा तो चयन स्वतः निरस्त हो जाएगा।
इस स्थिति में उसकी टोकन मनी भी जब्त कर ली जाएगी। उप-निदेशक कृषि के मुताबिक दो हॉर्सपावर क्षमता से लेकर 10 हॉर्सपावर तक की क्षमता वाले 9 प्रकार के सोलर पंप किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- कुशीनगर: 22 करोड़ से संवरेगी बुद्धकालीन हिरण्यवती नदी, जगमग होगा परिक्रमा पथ
वहीं उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में खेती के लिए सोलर पंप लगाने पर किसानों को पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान (पीएम कुसुम) योजना के तहत अनुदान मिलेगा। उप कृषि-निदेशक मनोज कुमार ने बताया है कि पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर 17 जनवरी से बुकिंग शुरू होगी।
उन्होंने बताया कि यह बुकिंग जनपद वार एवं क्षमता वार आवंटित लक्ष्य के 110 प्रतिशत तक की जाएगी।
योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को विभागीय वेबसाइट पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। किसानों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ 5000 रुपये टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा। जनपद में सिंचाई के लिए विद्युत रहित क्षेत्रों में प्रयोग किए जा रहे डीजल पंप अथवा अन्य सिंचाई साधनों को भी सोलर पंप में परिवर्तित किया जाएगा।
जिनके ट्यूबवेल पर सोलर पंप स्थापित किए जाएंगे, उनके ट्यूबवेल पर पूर्व से स्थापित विद्युत कनेक्शन को काट दिया जाएगा। जिन किसानों के ट्यूबवेल पर सुविधा दी जाएगी उनको भविष्य में कभी भी उस बोरिंग पर विद्युत कनेक्शन नही दिया जाएगा।
(कृषि विभाग की वेबसाइट- https://agriculture.up.gov.in)
यह भी पढ़ें:- कुशीनगर: 22 करोड़ से संवरेगी बुद्धकालीन हिरण्यवती नदी, जगमग होगा परिक्रमा पथ