Uttar Pradesh- कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। शीर्ष नेताओं की तरफ से निमंत्रण अस्वीकार किए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और अयोध्या के पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, राम भक्त होना कोई पाप नहीं है, मुझे इस भक्ति पर गर्व है। साथ ही
उन्होंने यह भी लिखा है कि अयोध्या में 22 तारीख को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के संदर्भ में राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय के व्यक्तिगत निमंत्रण का सम्मान करते हुए, मैं इस कार्यक्रम में भाग लूंगा।
यह भी पढ़ें – सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनीं 150 लोगों की समस्याएं, बोले- बख्शे न जाएं जमीन कब्जाने वाले
कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी को प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया था, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया है। कांग्रेस नेता निर्मल खत्री ने कहा कि किसी इवेंट के जवाब में इवेंट करके हम अपने प्रतिद्वंद्वी का मुकाबला नहीं कर पाएंगे। डॉ निर्मल खत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि राम भक्त होना कोई पाप नहीं है, मुझे इस भक्ति पर गर्व है और मुझे इस बात पर भी गर्व है कि मैं प्रभु राम की नगरी का निवासी ही नहीं वरन मेरी जन्मस्थली व कर्म भूमि भी अयोध्या है।
उन्होंने
आगे लिखा है कि सभी धर्मों के लोगों को अपने-अपने इष्ट देवों पर गर्व करना भी चाहिए। उन्होंने लिखा कि वाल्मीकि जी के अनुसार रामो विग्रहवान् धर्म: अर्थात राम धर्म हैं और धर्म ही राम, यानि राम जो करते हैं, वह धर्म हो जाता है, इससे धर्म की व्याख्या होती है। साथ ही लिखा है कि महात्मा गांधी का राम, सनातन अजन्मा है, वह आत्मशक्ति का उपासक है, वह निर्बल का सहारा है, उसकी कसौटी प्रजा का सुख है।
मैं धर्म के पाखंड का विरोधी
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर यह भी लिखा है कि मैं धर्म के पाखंड का विरोधी हूं,
धर्म के सहारे राजनीतिक लाभ लेने के हथकंडे का विरोधी हूं। मैं व्यक्तिगत जीवन में न कोई व्रत रखता हूं और न ही पूजा पाठ करता हूं, हां रामभक्त हनुमान जी का हृदय में स्थान है व उन्हीं को रोज याद कर अपना प्रत्येक दिन व्यतीत करता हूं। उन्होंने लिखा कि ईश्वर के प्रति भक्ति और आस्था मुझमें है। इन बातों को लिखने का तात्पर्य यह है कि अयोध्या में 22 तारीख को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में मैं भाग लूंगा।