Varanasi news: 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या ही नहीं, पूरे देशभर में रौनक छाई हुई है। हर कोई मंदिर उद्घाटन को अपने तरीके से यादगार बनाना चाह रहा है। गुलाबी मीनाकारी के हस्तशिल्पी वाराणसी के कुंज बिहारी ने सोने, चांदी और हीरे से श्री राम मंदिर की अनुकृति बनाई है। हस्तशिल्प कलाकार ने 108 दिन में इस मॉडल को तैयार किया है। गुलाबी मीनाकीरी अपनी चमकती खूबसूरती की वजह से पूरी दुनिया में एक अनोखी पहचान बनाई है। हस्तशिल्प कलाकार राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित भी हो चुके हैं।
शिल्पकार कुंज बिहारी वाराणसी के गाय घाट के निवासी है, शिल्पकार ने बताया कि पहली बार गुलाबी मीनाकारी से मंदिर की ये आकृति बनाई गई है। जो लगभग 2.5 किलो की है। प्रभु श्री राम के मंदिर की प्रतिकृति को 108 पार्ट्स से तैयार किया गया है। मॉडल मंदिर की रेप्लिका में श्री राम लला की सोने की मूर्ति भी रखी गई है।
मंदिर मॉडल को तैयार करने में श्री राम की कृपा रही- शिल्पकार
शिल्पकार कुंज बिहारी ने बताया कि इस मॉडल को तैयार करने में श्री राम की कृपा रही है। गुलाबी मीनाकारी से श्री राम मंदिर बनाने की कई कोशिशों के बाद भी सफल नहीं हो पाया था, लेकिन जब श्री राम का नाम लेकर काम शुरू किया तो देखते देखते कब ये मॉडल मॉदिर बनकर तैयार हो गया कुछ पता नहीं चला। और साथ ही सीएम योगी और प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से आज गुलाबी मीनाकारी को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल गई है। इसलिए इस हुनर को श्री राम मंदिर को समर्पित करना चाहता हूं।
विश्व के नेताओं को उपहार में दी गई हैं गुलाबी मीनाकारी से बनी वस्तुएं
आपको बता दें कि पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ मीनाकारी से बनी वस्तुएं उपहार में देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरीस, ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन के साथ कई विदेशियों को जीआई प्रोडक्ट के अनोखे तोहफे दे चुके हैं। गुलाबी मीनाकारी को उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों से एक नई पहचान मिल गई। जिसके बाद ये उत्पाद लोकल टू ग्वोबल हो गया है।
ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा; जो राम का नहीं हुआ वो कृष्ण का कैसे हो सकता है