Ayodhya News: अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर भगवान श्रीराम अपने दिव्य मंदिर में विराजमान होंगें। जिसको लेकर अभी से तैयारियां तेज हैं। अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मध्यनजर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। CCTV कैमरों के तहत पुलिस लगातार अयोध्या की निगरानी कर रही है।
यहां कुशल व्यवहार वाले प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को भाषा की दिक्कत ना हो, इसके लिए अलग-अलग भाषा बोलने और समझने वाले 21 ट्रेनी IPS अधिकारियों की भी तैनाती की गई है। उत्तर प्रदेश के DG प्रशांत कुमार ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में श्रद्धालुओं के साथ तैनात पुलिसकर्मियों के लिए भी ऐतिहासिक पल होगा।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर,12 लाख हस्तशिल्पियों ने तैयार किए रामलला का वस्त्र
अयोध्या के कुछ प्रमुख स्थलों पर बिना वर्दी और शस्त्रों के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है। जिससे श्रद्धालु सहजता से जरूरत पड़ने पर उनके सामने अपनी बात रख सकें।
इस समारोह में 288 दरोगा और सिपाही विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे। उनकी ड्रेस लखनऊ में तैयार हो रही है। विशेष रूप से चुने गए इन पुलिसकर्मियों में ज्यादातर खिलाड़ी हैं। जिन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है।
पीएसी की 16 कंपनियां होंगी तैनात-
DG प्रशांत कुमार ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में 11,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। अयोध्या में रिजर्व पीएसी की 16 कंपनियां तैनात की जा रही हैं। अयोध्या जाने वाले सभी रास्तों को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित कर वहां पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर,12 लाख हस्तशिल्पियों ने तैयार किए रामलला का वस्त्र