Lucknow news: अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जिसकी तैयारियां जोरों- जोरों से चल रही हैं। ऐसे में पुलिस विभाग अपने कर्तव्यों के प्रति अलर्ट हो चुका है। कार्यक्रम को देखते हुए इस बीच लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया है। जहां अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों पर रोक लगा दी गई है। लेकिन लखनऊ से अयोध्या होकर संतकबीरनगर, बस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज जाने वाले सभी भारी वाहन दूसरे रास्ते से जा सकेंगे। तो वहीं 20 जनवरी से छोटे वाहनों को भी दूसरे रास्ते से भेजा जाएगा।
भारी वाहनों का पुलिस ने किया डायवर्जन
श्री राम मंदिर उद्धाटन को लेकर हर तरफ रौनक छाई हुई है। पुलिस विभाग के कंधे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ी जिम्मेदीरी है। ऐसे में आम जनता को भी किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसलिये अभी से चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती दिखने लगी है। सीतापुर की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन बाराबंकी और अयोध्या के रास्ते से नहीं जा सकेंगे। लेकिन इन्हें कोई दिक्कत न हो, इसलिये दूसरे रास्ते से जाने की अनुमति दी गई है।
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि सीतापुर की ओर से आ रहे भारी वाहनों को अगर संतकबीरनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर जाना है, तो वे भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड, बेहटा चौराहा, किसान पथ, वाया सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते से होते हुए जा सकते हैं। इन भारी वाहनों के लिए ये रास्ता इसलिए खोला गया है ताकि किसी का भी कोई काम न रूके।
आपको बता दें कि कानपुर से आ रहे भारी वाहन बाराबंकी या अयोध्या के रास्ते से नहीं जा सकेंगे। क्योंकि ये रास्ता प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए बंद किया गया हैं, हालाकि मंदिर उद्घाटन के बाद से ये रास्ता फिर से आम जनता के लिए चालू कर दिया जाएगा। फिलहाल अभी के लिए ये सभी वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा, गोसाईंगंज कस्बा तिराहा, सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए ही जाएंगे।
अयोध्या के लिए स्पेशल जनरथ बस सेवा आज से
परिवहन निगम लखनऊ परिक्षेत्र के प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया अयोध्या जाने के लिए अब जनरथ बस सेवा शुरू हो रही हैं। जो आज यानी कि बुधवार से चलने लगेंगी। ये बस सेवा श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए शुरू की गई है। ये जनरथ बस अयोध्या धाम के लिए दिन में सिर्फ दो बार चक्कर लगाएगी। आपको बता दें कि ये बस कैसरबाग से अयोध्या जाने के लिए मिलेगी। जो सुबह 7 बजे रवाना होगी। और अवध बस स्टेशन पर सुबह 7:30 बजे पहुंचेगी, यहां से 8 बजे रवाना होगी। जो सुबह 11 बजे अयोध्या नगरी पहुंचा देगी। साथ ही वापसी में अयोध्या से सुबह 11:30 बजे ये बस रवाना होगी और दोपहर 2:30 बजे अवध बस स्टेशन पहुंच जाएगी। फिलहाल ये बस वापसी में कैसरबाग नहीं जाएगी।
वहीं अब चारबाग से सीधा अयोध्या जाना और भी आसान हो गया है। अयोध्या जाने वालों को एक नई सुविधा मिलने वाली है, क्योंकि जल्द ही चारबाग से अयोध्या के लिए रामरथ बसें चलाई जाएंगी । इस बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि अयोध्या धाम के लिए रामरथ नाम से साधारण बसों को चलाया जाएगा। इसके लिए प्रदेशभर में करीब 10 बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।
अगर किन्हीं कारणों से आपकी बस छूट जाती है तो दूसरी शिफ्ट में बस दोपहर 3 बजे अवध बस स्टेशन से निकलेगी और शाम 6 छह बजे तक अयोध्या पहुंच जाएगी। वापसी में शाम 6:30 बजे अयोध्या से रवाना होगी। जो रात 9:30 बजे अवध बस स्टेशन पहुंच जाएगी। साथ ही आपको ये बता दें कि कैसरबाग से अयोध्या धाम का किराया 245 रुपये है और अवध बस स्टेशन से 225 रुपये है। इसी के साथ ही सभी बस अड्डों पर हेल्पडेस्क भी बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Ayodhya: 22 जनवरी को तैनात होंगे 21 स्पेशल IPS, देशभर से आ रहे श्रद्धालुओं के लिए पुलिस की खास तैयारी